दिनांक 31 /10/2021 शिविर प्रभारी एवं उपखंड अधिकारी इटावा संतोष कुमार मीणा की अध्यक्षता में राज्य सरकार की ओर से आमजन को त्वरित न्याय और सरकार की योजनाओं को जोड़ने के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान शिविर ग्राम पंचायत ग्राम अयाना में आयोजित किया गया
जिसमें डॉ गोपाल लाल मीणा खंड विकास अधिकारी पंचायत समिति इटावा ने बताया कि शिविर में आज 322 व्यक्तियों को ग्राम पंचायत की आबादी क्षेत्र में उसने मकानों के आवासीय पट्टे जारी किए गए ,जन्म मृत्यु 3 प्रमाणपत्र, विवाह पंजीयन पंजीयन 3 प्रमाण पत्र ,97 लाभार्थियों को उनकी पात्रता के अनुसार वृद्धा विधवा पेंशन जारी किए गए प्रशासन गांवों के संग शिविर में तहसीलदार श्रीमती प्रीतम मीणा द्वारा अवगत कराया गया कि आज शिविर में 102 नामांतरण ,382 राजस्व अभिलेख खातों का शुद्धिकरण आपसी सहमति से 14 खातों का विभाजन कर 37 व्यक्तियों को लाभान्वित किया गया एक रास्ते के प्रकरण का निपटारा किया गया कहीं व्यक्तियों के जाति मूल निवासी प्रमाण पत्र साथ में 330 व्यक्तियों को राजस्व रिकॉर्ड की प्रतिलिपिया वितरित कर ग्रामीणों ने सरकार के इस अभियान को सफल बनाया तथा सरकार का आभार जताया
शिविर में उपखंड अधिकारी संतोष कुमार मीणा , विकास अधिकारी डॉ गोपाल लाल मीणा, तहसीलदार श्रीमती प्रीतम मीणा, बीसीएमएचओ श्री यादवेंद्र शर्मा ,सहायक विकास अधिकारी कैलाश चंद्र कुशवाहा, सरपंच श्रीमती राम कथा मीणा, उपसरपंच द्वारकी लाल चीता तथा समाजसेवी गोलू मीणा व अन्य वार्ड पंच तथा ग्रामवासी मौजूद रहे
तहसील रिपोर्टर भवानी शंकर राठौर