आज दिनांक 25/11/21 को ग्राम उल्हावाडी में बैठक का आयोजन किया गया

249

ब्रेकिंग न्यूज़
R9 भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल साहिल मंसूरी के साथ

एंकरिंग- आज दिनांक 25/11/21 को ग्राम उल्हावाडी में बैठक का आयोजन किया गया जिसमें हमारे प्रदेश के यशस्वी नेता हम सबके गौरव मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय कमलनाथ जी के निर्देशानुसार जिले के लाडले सांसद माननीय नकुल नाथ जी की अनुशंसा से एवं जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विश्वनाथ जी ओकटे जी अनुसूचित जाति के सदस्य गुरुचरण खरे जी अनुसूचित जाति की जिला प्रभारी श्रीमती अरुणा तिलनते जी एवं जिला अनुसूचित जाति के अध्यक्ष शिवम पहाड़े जी ब्लाक कोंग्रेस अध्यक्ष प्रीतम पटेल जी। सेवादल ब्लॉक कार्यवाहक अध्यक्ष साहिल खान, ब्लॉक युवा कांग्रेस अध्यक्ष विजेंद्र दीक्षित जी की अनुशंसा पर अनुसूचित जाति के ब्लॉक अध्यक्ष रघु माडेकर जी के द्वारा आज अनुसूचित जाति समाज की भव्य बैठक का आयोजन किया गया तथा समाज के उत्थान हेतु कारगर कदम उठाने हेतु युवाओं को जोड़ा गया उक्त कार्यक्रम में सभी के सामंजस्य एवं वरिष्ठजनो के आदेशानुसार सलाहकार समिति अध्यक्ष पद बीजेलाल वाजेकर जी नगर अध्यक्ष हेतू संजय बाचेकर जी उपाध्यक्ष हेतू वीरसिंह बाचेकर जी सचिव पद पर संजय बाचेकर जी कोषाध्यक्ष पद पर दिलीप पहाड़े सहसचिव नीरज पहाड़े एवं सूचना प्रचार मंत्री अतुल सहारे जी को उक्त दायित्व की शपथ दिलाई गई एवं नियुक्ति पत्र दीया गया उक्त बैठक में मुख्य सदस्य के रूप में श्यामराव नंदेश्वर जी गणपत सहारे जी ओमप्रकाश साहारे जी कमल वाजेकर जी यशवंतराव मंगुलाल पहाड़े जी आदि की नियुक्ति की गई कोंग्रेस परीवार में सभी का आत्मीय स्वागत है जय जय कमलनाथ