कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मां गंगा की महाआरती का हुआ आयोजन, हर हर गंगे के जय कारों से गूंजा महादेवी घाट,

302

[12:17 AM, 11/19/2021] +91 70076 26848: कन्नौज जनपद के महादेवी घाट पर कान्यकुब्ज शिक्षा एवं समाज सेवा समिति के द्वारा कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर गंगा माह आरती का आयोजन किया गया गंगा आरती में सैकड़ों लोगों ने मां गंगा की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया इस मौके पर समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने आये हुई श्रद्धालुओं से माँ गंगा को स्वच्छ रखने की अपील करते हुये कहा माँ गंगा का महत्व हमारे जीवन मे केवल मोक्षदायिनी के रूप में ही नही है बल्कि माँ गंगा लाखो लोगो के जीवन यापन करने का एकमात्र सहारा है माँ गंगा के किनारे बसे सैकड़ो गाँव मे होने वाली फसलो को माँ गंगा अपने अमृत रूपी जल से तैयार करती है इसलिए हम सभी का मां गंगा के प्रति हम सब लोगों का कर्तव्य बनता है अपनी माँ गंगा के इतिहास को अपनी आने वाली पीढ़ी को जरूर बताएं । समिति के अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने बर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा माँ गंगा के नाम पर वोट लेने वाली भाजपा सरकार में माँ गंगा का जितना अनादर हुआ है वो किसी से छिपा नहीं जब कोरोना काल मे लाशो को बिना जलाए ही गाड़ दिया कई लाशो को कुत्ते खींचते हुये माँ गंगा का आँचल गंदा कर रहे थे ऐसे भ्रस्ट लोगो को माँ गंगा कभी माफ नही करेगी आज की आरती में हम माँ गंगा से यही कामना करते है पूरी दुनिया और हमारे देश को कोरोना और डेंगू जैसी बीमारियों से बचाने का आशीष प्रदान करे इस मौके मौजूद रहे गोल्डन मिश्रा अनुराग मिश्रा आल्हा गायक संग्राम सिंह पूर्व जिला महासचिव संजय दुबे राकेश तिवारी, एडवोकेट अनुराग अवस्थी, धर्मवीर पाल एडवोकेट बलराम सिंह, धर्मेन्द्र कुशवाहा, प्रियेश यादव, राकेश, गुड्डू शर्मा प्रधान, रिशु यादव, संदीप, अजीत, सुरजीत यादव, टिल्लू दुबे, कल्लू शर्मा, रमेश यादव, रीना सिंह सहित सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद रहे।
[12:17 AM, 11/19/2021] +91 70076 26848: कार्तिक पूर्णिमा की पूर्व संध्या पर मां गंगा की महाआरती का हुआ आयोजन, हर हर गंगे के जय कारों से गूंजा महादेवी घाट,