जातीय कांग्रेस के तरफ से बंद पालन

321

ममिता मेहेर को इंसाफ का दावा तथा गृह राष्ट्र मंत्री दिब्य शंकर मिश्र का इस्तीफा दावे में राज्य भर में छ: घंटे कांग्रेस हडताल कर रही है | पहले बंद बुलावा देंने पर भी मानयवर हाइकोर्ट के निर्देश पर हडताल पालन किया जा रहा है, इस सिलसिले में बौध शहर के कांग्रेस के तरफ से हडताल किया जा रहा है |

लोग भी शामिल हुए हैं, दुकानें, बाजार बंद रहने के साथ साथ यातायात बाधा प्राप्त हो रहा है | बौध कांग्रेस जिला सभापति नब मिश्र के नेतृत्व में शांति पूर्ण तरीके से आंदोलन चल रहा है | बाइक रैली के माध्यम से कांग्रेस कर्मियों ने ममिता को इंसाफ देने के लिए तथा गृह राष्ट्र मंत्री को मुख्यमंत्री बरखास्त करने का दावा कर रहे हैं |

बौध से प्रभात नाइक का रिपोर्ट