ट्रक और पिकअप की हुई टकर जिसमें तीन इन व्यक्ति ड्राइवर सहित हुए जख्मी

302

 चनपटिया प्रखंड से रोशन शर्मा का रिपोर्ट

                                      

 ट्रक और पिकअप की हुई टकर जिसमें तीन इन व्यक्ति ड्राइवर सहित हुए जख्मी पिकअप का ड्राइवर पिकअप एक्सीडेंट के कारण से चिपकने की वजह से फस चुका था जिसे के ग्रामीणों द्वारा गाड़ी के बॉडी को काटकर ड्राइवर को निकाला गया तभी हमने ओपी कुमार बाग में फोन करके थाना प्रभारी को सूचित किया  गया और कुछ समय पश्चात प्रशासन से ओपी कुमार के थाना प्रभारी राणा प्रताप सिंह सदस्यों के साथ  गाड़ी से आए गाड़ी पर हूं और थाना के गाड़ी पर ही  ड्राइवर को लेकर गवर्नमेंट हॉस्पिटल बेतिया प्रशासन के द्वारा भेजा गया पिकअप का नंबर है BR22GB3483 एवं ट्रक का रजिस्ट्रेशन नंबर PB 19E9954 दोनों गाड़ी प्रशासन के द्वारा कब्जे में लिया गया