वारंट को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

321

पलामू जिला के nilamber-pitamber पुर थाना के आज थाना प्रभारी गौतम कुमार राय के आदेशानुसार एसआई बिट्टू कुमार अपने दल बल के साथ लगातार अभियान चलाकर जहां कोट खास निवासी मनोज राम (महरा)उम्र लगभग 47वर्ष पिता स्व. सुकन रवि को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया
एसआई बिट्टू कुमार ने बताया कि अवैध शराब बनाने का आरोप तथा न्यायालय से वारंट था जिसे 28.11.2021 को सुबह 8:00 बजे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया और अवैध शराब न बनाने की हिदायत भी दी है
R9 भारत से प्रेम कुमार का रिपोर्ट nilamber-pitamber पुर थाना पलामू