सेवा में मीडिया बंधु वाराणसी

264

प्रेस विज्ञप्ति
सेवा में मीडिया बंधु वाराणसी

संपादक महोदय जैसा कि कल सनबीम लहतारा में कक्षा तीन की छात्रा के साथ सफाई कर्मी ने दुष्कर्म किया जो की बहुत ही शर्मनाक है आरोपी के संग संग स्कूल प्रबंधक पर भी कार्रवाई होना चाहिए परंतु ऊंची पकड़ ऊंची पहुंच के कारण स्कूल प्रबंधक पर कोई कार्यवाही तो दूर समबीम की दूसरी शाखा सनबीम वरूणा में गोल्डन जुबली मनाया जा रहा है जिसके विरोध में हम नौजवान साथी धरने पर बैठकर डीएम महोदय से मांग करते हैं तत्काल गोल्डन जुबली प्रोग्राम बंद कराया जाए भाजपा जिलामंत्री शत्रुघ्न सिंह सनी, वंदना रघुवंशी जी, अंतर्राष्ट्रीय हिंदू महासभा के जिला अध्यक्ष संपूर्णानंद पांडेय, कुंवर विक्रम सिंह चौहान ,अमन यादव महानगर महासचिव पिछड़ा प्रकोष्ठ समाजवादी पार्टी ,कृष्ण चंद्र गुप्ता छात्र संघ संकाय अध्यक्ष काशी विद्या पीठ,साहू जी,सोनी जी,तमाम साथी बहने धरना पर बैठे हैं।हमारी मांग ये है कि इतनी दर्दनाक घटना होने के बावजूद ये अभिवावक को सांत्वना नही देना बल्कि गोल्डन जुबली मनवा रहे है।मैनेजमेंट इतनी खराब सोच की पूछो मत।जहा एक तरफ प्रधानमंत्री बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ का नारा देते है,उन्ही के संसदीय क्षेत्र में शहर के माने जाने स्कूल सनबीम लहरतारा की ये घटना दिलो को झकझोर दे रही है।
आलोक कुमार सिंह
ब्यूरो चीफ, वाराणसी
R9 भारत नेशनल न्यूज
8090900040