सेवा ही कर्म है: निर्मल मेहता

171

पलामू जिला के nilamber-pitamber पुर थाना अंतर्गत कोट खास पंचायत के ग्राम सीताडीह के बृजेश भुईया उम्र लगभग 30वर्ष का आकस्मिक निधन दिनांक 21/11/2021को हो गया था जिसकी खबर सुनने के बाद कोट खास पंचायत के भावी मुखिया प्रत्याशी निर्मल मेहता ने पीड़ित परिवार से मिलकर दुखित हुआ और भगवान से प्रार्थना किया की इस दुख की घड़ी में दुखित परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करें ऐसे परिस्थिति में आर्थिक मदद के साथ कुछ राशन दिलाया और कहा की हमसे जो बनेगा हरसम्भव मदद करेंगे सेवा करना ही मेरा पहला कर्तब्य है पंचायत चुनाव टलने के बाद भी पंचायत में सेवा करने का काम करता रहता हूँ और करूंगा
R9 भारत से प्रेम कुमार का रिपोर्ट nilamber-pitamber पुर थाना पलामू