बोट पर सवार होकर किया छठ आयोजन हेतु घाटों का निरीक्षण

परवेज आलम जिला ब्यूरो चीफ मुजफ्फरपुर बिहार

समाहरणालय मुजफ्फरपुर
छठ आयोजन हेतु घाटों के अद्यतन स्थिति का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार द्वारा एसडीआरएफ की बोट पर सवार होकर छठ घाटों का भ्रमण साफ सफाई एवं घाटों के संपर्क मार्ग को दुरूस्त करने, मुख्य घाटों पर कंट्रोल रूम स्थापित करने, गहरे पानी में जाने से रोकने के लिए बैरिकेडिंग कराने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर घाटों को ससमय तैयार करने इत्यादि संबंधी आवश्यक दिशा

आज दिनांक 26.10.2022 को जिलाधिकारी श्री प्रणव कुमार द्वारा आसन्न छठ पर्व को देखते हुए बूढ़ी गंडक के किनारे स्थित विभिन्न छठ घाटों, यथा सीढ़ी घाट, अखाड़ा घाट, आश्राम घाट, साहू पोखर का भ्रमण किया गया।
एसडीआरएफ की बोट पर सवार होकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने नदी के किनारे स्थित घाटों का पास जाकर अवलोकन किया और घाट पर उतर कर भी पैदल भ्रमण करते हुए अद्यतन स्थिति से अवगत हुए। उन्होनें नदी किनारे उगे घास को हटाने एवं कीचड़ दलदलयुक्त घाटों को छठ तक तेजी से काम करते हुए तैयार करने का निदेश दिया। उन्होनें छठ घाटों के पहुंच मार्गों को भी दुरूस्त करने का निदेश दिया ताकि लोेग आसानी से घाट तक पहुंच सके। नगर परिषद द्वारा विभिन्न घाटों पर मजदूरों को लगाकर साफ सफाई का काम कराया जा रहा है। जिलाधिकारी ने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर ससमय काम समाप्त करने का निदेश कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद क्षेत्र को दिया। उन्होनें मीडिया को बताया सीढ़ी घाट/आश्रम घाट को माॅडल घाट बनाया गया है । साहू पोखर में नगर निगम को बिलिचिंग और पेंटिग करने का भी निदेश दिया ग
उन्होनें छठ घाटों के किनारे बैरिकेंडिग कराने का भी निदेश दिया ताकि लोग असावधानी या भूलवश गहरे पानी में ना पहुंच जाएं। उन्होनें खतरनाक घाटों पर साइनेज लगाने का निदेश दिया। छठ पर्व के अवसर पर भीड़ को नियंत्रित करने एवं गाडियों को भीड़ भार मार्गो पर आने से रोकने के लिए विभिन्न स्थलों पर ड्राॅप गेट लगाने का भी निदेश दिया गय
घाटों पर पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था छठ व्रतियों एवं आमजन हेतु बदलने के लिए चेजिंग रूम बनाने के संबंध में निदेश दिये।
छठ पर्व के दौरान निजी नावों के परिचालन पर भी रोक लगाने का निदेश दिया गया। छठ पर्व के सफल आयोजन एवं जनता की सुविधा हेतु विधि व्यवस्था संधारण के लिए दंडाधिकारियों पुलिस पदाधिकारियों एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!