महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन…

Report by – इदरीश विरानी

महू में हुएं आदिवासी हत्या काण्ड की CBI जांच व ओलावृष्टि से नष्ट हुई फसलों का मुआवजा दिलवाने को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन

गेहूं का समर्थन मूल्य 3000 रुपये किया जाए

लोकेशन भीमपुर
संवाददाता इदरीश विरानी

बैतूल जिले की तहसील भीमपुर में आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग एवं कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष व प्रदेश कांग्रेस महासचिव रामू टेकाम के नेतृत्व जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष हेमंत वागद्रे की उपस्थिति में महू इंदौर में हुए आदिवासी हत्या काण्ड के विरोध में एवं अतिवृष्टि से खराब हुई फसलों के मुआवजे को लेकर महामहिम राज्यपाल के नाम जनपद पंचायत सीईओ भीमपुर को ज्ञापन सौंपा
आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम ने कहा कि मप्र में शिवराज सिंह की भाजपा सरकार आदिवासीयों को खत्म करना चाहती है । भाजपा सरकार में सम्पूर्ण मध्य प्रदेश में आदिवासी और कमजोर वर्गों पर अत्याचार शोषण की घटनाएं लगातार बढ़ी हैं। न्याय मांगने पर आदिवासियों को शिवराज सरकार के राज में गोली मारी जा रही है। पीड़ित परिवार के उपर अपराध कायम किया जा रहा है।
हम उक्त घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं।
बैतूल जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे ने कहा कि
पूरे जिले में अतिवृष्टि के कारण पूरी फसलें बर्बाद हो गई हैं,पक कर तैयार फसल बर्बाद होने से अन्नदाता को गहरा आघात लगा है,प्रदेश सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है,हमारी मांग है कि खराब हुई फसलों का सर्वे करवाकर मुआवजा राशि किसानों को शीघ्र दी जाए।
प्रदर्शन में प्रमुख रूप से ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नामदेव यादव,जिला महामंत्री राजकुमार रायपुरे,आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग जिला अध्यक्ष राजकुमार मर्सकोले,युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष राहुल छत्रपाल सहित बड़ी संख्या में आदिवासी विकास परिषद एवं कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

बाइट।।आदिवासी विकास परिषद युवा प्रभाग के प्रदेश अध्यक्ष रामू टेकाम।।

बाइट।।जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण के अध्यक्ष हेमंत वागद्रे।।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!