नल-जल योजना बंद होने से रंभा चांदू पलस्या के ग्रामीण परेशान…

नल-जल योजना बंद होने से रंभा चांदू पलस्या के ग्रामीण परेशान

गर्मी में शुरू जलसंकट शुरू नल-जल योजना बंद होने से पलस्या रंभा के ग्रामीण जलसंकट से जूझ रहे, अफसर नहीं दे रहे ध्यान

ग्राम पंचायतों की लापरवाही के चलते ग्रामीण जन हो रहे परेशान

पीएचई विभाग बोले- हमने बोर वाले को बोल दिया है एक नया बोर वहां करवा रहे हैं बिजली चालू हो तो थोड़ा पानी मिले ग्रामीणों को बिजली विभाग ने बिल्कुल पानी बंद करके रखा है अभी सरपंच से बात हुई है वह कुछ भुगतान बिजली विभाग का कर रहे हैं

संवाददाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा/भीमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पलस्या चांदू रंभा में नल जल योजना आए दिन कहीं मोटर खराब तो कहीं बोर में पानी नहीं तो कहीं ग्राम पंचायत की लापरवाही के चलते ग्रामीणों को पानी के लिए बेहद परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है वही ग्राम पंचायत और पीएचई विभाग भी ग्रामीणों की मूलभूत समस्याओं की ओर ध्यान नहीं दे रहे है। फलस्वरुप ग्रामीण अंचलों में पेयजल संकट गहराता जा रहा हैं
प्राप्त जानकारी के अनुसार पेयजल को भटकते पलस्या के ग्रामीण, 7 में से 4 हैंडपंप बंद, 3 से ही आ रहा पानी लेकिन जिम्मेदार अफसर पेयजल समस्या का निराकरण किए जाने को लेकर गंभीरता नहीं दिखा रहे है। जिससे ग्रामीण अंचल के बाशिंदे बूंदबूंद पानी के लिए भटक रहे है।
तहसील व ब्लाक मुख्यालय से 20 किलो मीटर दूर स्थित
पलस्या चांदू रंभा ग्राम पंचायत के गांव जिसकी आबादी करीब 7 हजार से अधिक है। इस गांव में पेयजल की समस्या गंभीर रुप से बनी हुई है। आर्थिक रुप से संपन्न लोगों के यहां निजी जल स्त्रोत ट्यूबवेल है। जिससे उन्हें पेयजल की सुविधा बनी हुई है। लेकिन गांव के कई ऐसे परिवार हैं जो बूंद-बूंद पानी के लिए भटक रहे है। कुछ ग्राम पंचायत ने बताया कि आधे गांव में पानी आ रहा है और आधे में पानी नहीं आ रहा है कहीं बोर की समस्या तो कहीं मोटर की समस्या तो कहीं हैंडपंप की समस्या लगातार बनती जा रही है यह ग्रामीण ग्राम पंचायत के द्वारा गांव में लगाए हैंडपंप व नल जल योजना से पानी की आपूर्ति करते हैं।
नल जल योजना का जलस्तर भी हो रहा कम
गांव में हैंडपंप जगह जगह पर लगे हुए है। इन हैंडपंपों से गांव के लोग पानी भरकर अपनी प्यास बुझाने के साथ ही अन्य जरुरतों के लिए पानी का उपयोग करते थे। लेकिन वर्तमान में कई हैंडपंप पानी नहीं उगल रहे है वही कई हैंडपंप बीते कई दिनों से बंद पड़े हुए हैं। जो हैंडपंप चालू हैं उनका जलस्तर भी कम हो रहा है। जिसके चलते ग्रामीण जलसंकट से जूझ रहे हैं। हालात यह हैं कि ग्रामीण अल सुबह से ही खाली बर्तन लेकर हैंडपंप पर पहुंच जाते है। वही यह भी बताया गया है कि ग्राम पंचायतों रंभा के द्वारा मेकेनिक लोडिंग और लिफ्टिंग मोटर रिपेयरिंग कार्य करने वाले मिस्त्री का ग्राम पंचायत रंभा में भुगतान नहीं कर रही है
रंभा पलस्या चांदू में ग्रामीण जन पेयजल व्यवस्था से बेहद परेशान हूं नल जल योजना बंद निजी ट्यूबवेल बन रहे सहारा
रंभा पलस्या चांदू में लाखों रुपए की नल जल योजना प्रारंभ की गई थी। लेकिन देखरेख के अभाव में उक्त नल जल योजना बीते कई महीने से बंद पड़ी हुई है। वही ग्रामीणों ने बताया कि आधे गांव में चलती है और आधे गांव में बंद रहती है हालांकि प्रशासन के जिम्मेदार अफसर गांव में पानी की आपूर्ति किए जाने को लेकर शीघ्र ही कार्य योजना बनाए जाने की बात कर रहे है। लेकिन अफसरों की लापरवाही को लेकर ग्रामीण खासे परेशान है। यही वजह है कि ग्रामीणों को बूंद-बूंद पानी के लिए भटकना पड़ रहा हैं। गांव के ही कुछ लोग जिनके यहां निजी जल स्त्रोत है वह परेशान हो रहे ग्रामीणों के लिए पानी उपलब्ध करा रहे हैं। यहां से ग्रामीण पानी भर कर ले जाते है।हालाकि यह व्यवस्था स्थाई नहीं है। ग्रामीणों ने कई बार अफसरों ओर ग्राम पंचायत सरपंच और जनप्रतिनिधियों को समस्या से अवगत करवाया लेकिन अभी तक किसी ने ध्यान नहीं दिया है। ना ही किसी ने कोई पहल की है। फल स्वरुप ग्रामीणों में अफसरो को लेकर खासी नाराजगी बनी हुई हैं। गांव किशन आदि ने बताया कि पानी को लेकर खासी परेशानी हो रही है। हैंडपंप पर घंटों तक खड़े रहने के बाद पानी मिल पाता है।
पीएचई विभाग ने कहा जल्द ही कराया जाएगा बोर
वही पीएचई विभाग के उपयंत्री द्वारा बताया गया कि बिजली को लेकर बेहद परेशानी का सामना करना पड़ रहा है थोड़ी बहुत जल जल योजना में परेशानियां है नया बोर कराया जाएगा परंतु बिजली रहे तो कम से कम ग्रामीणों को थोड़ा बहुत पानी तो मिल सके पलस्या में बिजली विभाग के कनेक्शन काट दिए गए जिससे सप्लाई बंद है बाकी जो नल जल योजना की समस्या है उसे जल्द ही दुरुस्त करवा दिया जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!