मण्डला पुलिस की जुआ के अड्डे पर दबिश नैनपुर में करोड़ों का जुआ पकड़ाया

मण्डला पुलिस की जुआ के अड्डे पर दबिश नैनपुर में करोड़ों का जुआ पकड़ाया

नैनपुर में पकड़ाया लाखो के जुआ 4 पहिया 2 पहिया वाहन ओर मोबाइल

नैनपुर-नगर में लगातार जुए खिलाने की शिकायत प्राप्त हो रही थी बताया जा रहा थी कि नैनपुर में रोजाना लाखो का जुआ भिन्न भिन्न स्थानों पर खिलाया जाता है जिस पर पुलिस अधीक्षक मंडला द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है। पुलिस अधीक्षक मंडला को नैनपुर क्षेत्र में जुआ की सूचना प्राप्त हुई थी। उक्त सूचना की तस्दीक एवं जुआ फड़ पर दबिश की कार्रवाई हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा टीम का गठन किया गया तथा गठित टीम को प्राप्त सूचनाओं के आधार पर टीम भेजकर संभावित स्थानो का भौतिक निरीक्षण तकनीकी आधार पर सत्यापन हेतु भेजा गया। मंडला एवं थाना नैनपुर की टीम द्वारा थाना नैनपुर क्षेत्रान्तर्गत निवारी एवं वार्ड न. 14 नैनपुर में अलग-अलग टीम ब्दारा जुआ फड़ पर दबिश देते हुए घेराबंदी कर कुल 84 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा गया जिनके कब्जे से कुल लगभग 29 लाख 2 हजार नगद, 8 दो पहिया, 7 चार पहिया वाहन कुल 15 वाहन, 84 मोबाईल जिनकी कुल अनुमानित किमत 1 करोड़ 28 लाख 44 हजार 955 रूपये तथा तास के 25 गड्डी को जमा कर 84 आरोपियों का कृत्य ध्रुत अधिनियम का पाये जाने से आरोपियों के विरुध्द थाना नैनपुर में दो पृथक-पृथक मामले पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया । दबिश में पकड़ाये आरोपी जिला सिवनी, नरसिंहपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा, मण्डला से जुआ खेलने आये हुए थे

बाइट – रजत सकलेचा पुलिस अधीक्षक मण्डला
नेनपुर से सियाराम ठाकुर की रिपोर्ट R9.भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!