लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सहायक रिटर्निग अधिकारी ने मतदान भवनों का किया निरीक्षण

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सहायक रिटर्निग अधिकारी ने मतदान भवनों का किया निरीक्षण

मूलभूत सुविधाओं के निस्तारण हेतु नगर पालिका नदबई के अधिशाषी अधिकारी को किया निर्देशित

नदबई। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियों के मद्देनजर गुरुवार को सहायक रिटर्निंग अधिकारी (उपखण्ड अधिकारी नदबई) गंगाधर मीणा द्वारा ऐसे मतदान भवनों का निरीक्षण किया गया, जिन मतदान भवनों में चार या चार से अधिक मतदान केन्द्र अवस्थित हैं।उक्त क्रम में महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय नदबई एवं राजकीय महिला महाविद्यालय कटरा नदबई के सभी मतदान केन्द्रों पर मतदान कक्ष, रैम्प, खिड़की, दरवाजे, चारदीवारी आदि आधारभूत सुविधाओं का जायजा लिया गया ।ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़े। व्यवस्थाओं में लाइट, पानी, छाया एवं बैठक की संमुचित व्यवस्था के साथ ही अन्य प्राथमिक आवश्यकता का जायजा लिया गया। इस दौरान मतदान भवनों में पाई गई कमियों के अति शीघ्र निस्तारण हेतुअधिशाषी अधिकारी नगरपालिका नदबई को मतदान केन्द्रों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति शीघ्रातिशीघ्र करने हेतु निर्देशित किया गया।

👆भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट 👆

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!