धौलपुर मेरा परिवार में धौलपुर के लोगों के काम आ सकूं यह मेरा सौभाग्य होगा:- योगेश श्रीवास्तव

धौलपुर मेरा परिवार में धौलपुर के लोगों के काम आ सकूं यह मेरा सौभाग्य होगा:- योगेश श्रीवास्तव

कायस्थ समाज की विभिन्न प्रतिभाए देश को आगे बढ़ाने में काम कर रही है :- दयाकांत सक्सेना

आज दिनांक 27 मार्च 2024 को लोंगपुर पहाड़ धौलपुर पर अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के तत्वाधान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भाई दूज के अवसर पर चित्रगुप्त मंदिर में चित्रगुप्त कथा का आयोजन हुआ और भाई दूज मनाई गई इस अवसर पर मुख्य अतिथि राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री जी के ओ एस डी श्रीमान योगेश श्रीवास्तव RAS) रहे । योगश श्रीवास्तव द्वारा भगवान श्री चित्रगुप्त की मूर्ति के समझ दीप प्रज्वलित किया एवं महा आरती की गई । कायस्थ समाज द्वारा अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा जिला धौलपुर एवं अन्य सामाजिक संगठनों द्वारा योगेश श्रीवास्तव का माला पहनकर, साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर, तिलक किया गया । कार्यक्रम में बोलते हुए योगेश श्रीवास्तव ने कहा कि धौलपुर मेरा परिवार है मैं धौलपुर के लोगों के काम आ सकूं यह मेरा सौभाग्य होगा, मैं धौलपुर के लोगों की सेवा के लिए तत्पर तैयार हूँ, हमारा परिवार मिलजुल कर रहे और भाईचारे की मिसाल कायम करें ऐसा मैंने अपने धौलपुर के लिए सपना संजोया है इस अवसर पर अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा के प्रदेश अध्यक्ष दयाकांत सक्सेना ने कहा कि समाज की प्रतिभाए भारत को अग्रिम पंक्ति में लाने के लिए दिन-रात मेहनत कर रही है हमें उन पर गर्व है, कार्यक्रम को अशोक कुलश्रेष्ठ जिला सचिव,पूर्व प्राचार्य बी के कुलश्रेष्ठ, अशोक सक्सेना, दिनेश सक्सेना, चंद्रकांत सक्सेना, महावीर प्रसाद कुलश्रेष्ठ ने भी संबोधित किया । कार्यक्रम का संचालन का समाज के प्रदेश मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा मुकेश सक्सेना ने किया इस अवसर पर अन्य सामाजिक संगठन के दर्शन सिंह परमार, गणेश कुमार धाकरे, शिक्षा अधिकारी वीरी सिंह, कलाल समाज के रवि शिवहरे, नरेन्द्र यादव वरगद मैन, प्रवीण सक्सेना, निर्गुण नारायण सक्सेना, दिवाकान्त सक्सेना, इंजीनियर भारतेन्दु कुलश्रेष्ठ,अखिलेश श्रीवास्तव राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव, राजेश कुलश्रेष्ठ,बृजमोहन कुलश्रेष्ठ, नत्थीलाल कुलश्रेष्ठ,रिंकू श्रीवास्तव , कृष्ण गोपाल श्रीवास्तव, डॉ सौरभ कांत, विशाल पियूष दुष्यंत नंदिता, श्रीमती मधु श्रीवास्तव, श्रीमती कमलेश कुलश्रेष्ठ, रामप्रसाद सक्सेना,आवेश कुलश्रेष्ठ, विष्णु सक्सेना, शिव कुमार श्रीवास्तव, यीशु कांत सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहेl

मुकेश सक्सेना
प्रदेश मीडिया प्रभारी
अखिल भारतीय चित्रांश वंशज महासभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!