उमरेली में भाव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ भागवत कथा

R9 भारत से जिला ब्यूरो चित्रलेखा श्रीवास की रिपोर्ट
उमरेली में भाव्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ भागवत कथा


उमरेली//श्रीमद् भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ कथा का शुभारंभ भाग्य कलश यात्रा के साथ प्रारंभ हुआ कलश यात्रा को गांव के सिंगरी तालाब तक ले जाकर वैदिक विधि विधान के साथ पूजन किया गया। श्रीमद् भागवत कथा महापुराण का यज्ञ मैं कथावाचक के रूप में पंडित श्री बालकृष्ण पाण्डेय महाराज द्वारा भागवत कथा के कथाओं का वर्णन महाराज जी के श्री मुख से किया जाएगा।
श्रीमद् भागवत महापुराण जनियाग्य में मुख्य यजमान के रूप में गणेश राम यादव श्रीमती बुधवार यादव एवं जगदीश यादव श्रीमती सुरती यादव भागवत कथा में परीक्षित की भूमिका पर रहेंगे। कलश यात्रा कथा स्थल ब्राह्मण मोहल्ला से निकलकर गांव के सिघरी तालाब से जल भरकर गांव के देवी देवताओं में पूजा से लेकर तथा स्थल तक आया गया जहां वैदिक विधि विधान के साथ मेरी पूजा यज्ञ आचार्य पंडित फलेश पाण्डेय द्वारा किया गया। श्रीमद् भागवत महापुराण दोपहर 2 बजे से प्रतिदिन 27 मार्च से 4 अप्रैल तक ब्राह्मण पारा मेंआयोजित किया जायेगा जिसमें 28 मार्च को भागवत महात्म सुखदेव जन्म, 29 मार्च को विदुर चरित्र ध्रुव चरित्र, 30 मार्च को जड़भरत चरित्र, प्रहलाद चरित्र, 31मार्च को श्री राम जन्म श्री कृष्ण जन्म उत्सव, 1 अप्रैल को बाल लीला गोवर्धन पूजा, 2 अप्रैल को रासलीला, कंस वध, रुक्मणी विवाह, 3 अप्रैल को सुदामा चरित्र, परीक्षित मोक्ष, कथा विश्राम एवं 4 अप्रैल को तुलसी वर्षा, हवन, विसर्जन किया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!