187 फर्जी सिम सहित 3 साइबर ठग गिरफ्तार

187 फर्जी सिम सहित 3 साइबर ठग गिरफ्तार

आरोपियों के कब्जे से 187 सिम, 10 स्मार्ट मोबाईल, 1 की-पेड मोबाईल, 1 लैपटॉप, 1 अवैध देशी कट्टा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस, 1 मोटरसाईकिल बरामद

भरतपुर। महानिरीक्षक पुलिस भरतपुर राहुल प्रकाश के निर्देशन में रेंज के सभी जिलों में साईबर ठगों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान “ऑपरेशन एन्टी वायरस” के तहत पुलिस व रेंज स्पेशल टीम ने कार्यवाही करते हुये 187 फर्जी सिम सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।जिला पुलिस ने रेंज स्पेशल टीम के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए पश्चिम बंगाल से फर्जी तरीके से सिम लाकर साइबर ठगों को उपलब्ध कराने वाले गिरोह के सदस्य लियाकत पुत्र हमीदा मेव निवासी समसलका पुलिस पहाडी, रूकमुद्दीन ऊर्फ रूक्कू पुत्र रूजदार मेव निवासी सहसन जुरहरा, व महेन्द्र सिंह पुत्र बल्देव सिंह जाति राय सिख निवासी सहसन जुरहरा को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से 187 सिम, 10 स्मार्ट मोबाईल, 1 की-पेड मोबाईल, 1 लैपटॉप, 1 अवैध देशी कट्टा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस, 1 मोटरसाईकिल को जप्त किया है। आईजी राहुल प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी लियाकत की शादी पश्चिम बंगाल में हुई थी। कुछ समय पहले आरोपी लियाकत, ठगी करने वाली रूक्कू गैंग में शामिल हो गया और आरोपी रूक्कू के लिये कलकत्ता से सिम लाने लग गया। कलकत्ता में आरोपी लियाकत का मामा सद्दाम और मौसी का लडका साबिर रहते है जो वहीं गांव-गांव घूमकर गांवों के लोगों को 200-250 रूपये का लालच देकर सिम खरीदकर एकत्रित कर लेते है। उसके बाद लियाकत कलकत्ता जाकर सिम लेकर आता है। आईजी प्रकाश ने बताया कि जनवरी, 2024 से अब तक आरोपी लियाकत 3 बार कलकत्ता से सिम लाकर रुक्कू को दे चुका है। पहली बार वोडाफोन व एयरटेल की 70 सिम लेकर आया था जिनमें से 50 सिम आरोपी रूक्कू व 20 सिम आरोपी महेन्द्र को दी थी। दूसरी बार 120 सिम लेकर आया जो समस्त रूक्कू को दे दी। कुछ दिन बाद रूक्कू ने वापिस सिम लाने के लिये कहा तो आरोपी लियाकत कलकत्ता जाकर अपने मामा व मौसी के लड़के से एयरटेल, जियो व वोडाफोन की 187 सिम लेकर वापिस गांव आ रहा था तो पुलिस ने आरोपी को पकड लिया। आरोपी प्रत्येक सिम के 1500-2000 रूपये के हिसाब से प्राप्त करता था और रूक्कू जिसे आरोपी सिम उपलब्ध करवाता था प्रत्येक सिम के 5 से 10 हजार रूपये में ठगी करने वाले लडको को बेच देता था। आरोपी रूक्कू की सहसन गांव में मोबाईल की दुकान है। वहीं आरोपी महेन्द्र ठगी करने वालो को एटीएम उपलब्ध करवाता है ,और एकाउन्ट एक्टिव कराने के लिये आरोपी लियाकत से सिम खरीदता है।।

भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!