जैन समुदाय ने महावीर जयंती पर जैनधर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली।

राजाखेड़ा,धौलपुर

जैन समुदाय ने महावीर जयंती पर जैनधर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की भव्य शोभायात्रा निकाली।

राजाखेड़ा कस्बे में जैनधर्म के प्रवर्तक भगवान महावीर की जयंती आस्था और उल्लास के साथ मनाई गई।दिगंबर जैन समाज ने प्रभात फेरी,शोभायात्रा निकाल कर भगवान का अभिषेक किया।इस अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित हुए और समाज को अहिंसा परमो धर्म संदेश भी दिया।रविवार को महावीर जयंती पर भगवान महावीर की भव्य रथयात्रा ने नगर में भ्रमण किया।दिगंबर जैन समाज ने दोपहर को शोभायात्रा निकाली जो की जैन धर्मशाला मन्दिर से शुरू होकर राजाखेड़ा के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए निकली गई। शोभा यात्रा बाजार का भ्रमण कर पुनः जैन धर्मशाला मन्दिर में संपन्न हुई।

जगह जगह की गई पुष्प वर्षा……….. शोभायात्रा निकलते हुए जैन समाज एवं अन्य समाज के लोगों के द्वारा पुष्प वर्षा की गई।लोगों के द्वारा गर्मी को देखते हुए जगह जगह जलपान और मीठे शर्वत,फल वितरण की व्यवस्था भी की गई।नगर में हर्ष का माहौल बन गया।

सोने के पालने लकड़ी के रथ पर विराजे भगवान,जगह-जगह हुआ स्वागत …….जैन धर्मशाला मन्दिर से शुरू हुई शोभायात्रा नगर के जिस भी मार्ग से निकली वहां के लोगों ने भगवान महावीर को अपनी आस्था समर्पित करते हुए पूजन और आरती उतारी और जुलूस में ध्वज लेकर बच्चे सबसे आगे चल रहे थे तो पीछे बैंड पार्टी के कलाकार भक्ति संगीत को धुन बजाते चल रहे थे।

क्यों मनाई जाती है महावीर जयंती………..जैन समुदाय के लिए सबसे शुभ त्यौहारों में से एक महावीर जयंती है इस त्यौहार पर धार्मिक जुलूस (रथयात्रा) निकला जाता है।जैन मंदिरों को झंडों से सजाया जाता है और गरीबों जरूरतमंदों को प्रसाद वितरण किया जाता है।भगवान महावीर अत्यंत तपस्वी जीवन व्यतीत किया और ध्यान के साथ कठोर तपस्या की भगवान महावीर ने अपना शेष जीवन आध्यात्मिक स्वतंत्रता के सत्य का प्रचार करने के लिए समर्पित कर दिया।इसलिए वे 24 वें जैन तीर्थंकर कहलाए।जैन इसलिए उनके उपदेश और जैन दर्शन की स्मृति में हर साल महावीर जयंती मनाई जाती है।

पुलिस प्रशासन भी दिखा मुस्तैद….. महावीर जयंती के अवसर पर रथयात्रा के दौरान पुलिस प्रशासन पूरे दलबल के साथ बाजार में जगह जगह पर पूरी तरह मुस्तैद दिखा।

रिपोर्ट।मनोज राघव के साथ कुश राठौर राजाखेड़ा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!