अपने नाम सिम कराया पोर्ट फिर उड़ाए 1,32,520 ,गिरफ्तार

चाय बेचने वाले के खाते में लिंक मोबाइल नंबर को स्वयं के नाम पर पोर्ट करवाकर फोनपे चालू कर उसके खाते से 1,32,520/-रूपये की धोखाधडी करने वाले 02 आरोपीगणों को किया गया गिरफ्तार।

आरोपी पूर्व से फरियादी को पहचानता है और पूर्व में फरियादी के घर आना-जाना था।

अरोपी ने पूर्व में फरियादी के मोबाइल से बैंक में लिंक मोबाइल नंबर की सिम को निकाल लिया था।

फरियादी के खाते में लिंक मोबाइल नंबर की सिम को स्वयंक के नाम पर पोर्ट करवाकर उस पर फोनेपे चालू कर धोखाधडी को अंजाम दिया गया है।

फरियादी अपनी पत्नि के साथ अकेला रहता था व तकनीकि ज्ञान से अनभिज्ञ था।

वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देशन एवं पुलिस उपायुक्त अपराध श्री अमित कुमार, अति. पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चैहान के मार्गदर्षन एवं सहायक पुलिस आयुक्त सायबर श्री अक्षय चैधरी के नेतृत्व में सायबर क्राईम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा फरियादी के खाते में लिंक मोबाइल नंबर को स्वयं के नाम पर पोर्ट करवाकर फोनपे चालू कर फरियादी के खाते से 1,32,520/-रूपये धोखाधडीपूर्वक निकालने वाले आरोपीगणों को झागरियाखुर्द भोपाल सेे किया गिरफ्तार।

घटनाक्रम-   दिनांक 26 दिसम्बर 2022 को फरियादी निवासी भोपाल के द्वारा सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल में लिखित षिकायत आवेदन दिया था कि मै चाय का ठेला लगाकर परिवार का जीवन यापन करता हूॅ। मेरा पंजाब नेषनल बैंक रायसेन रोड भोपाल में बचत खाता है। मेरी चाय की दुकान पर पेटीएम का क्यूआर कोड लगा हुआ है जो कि मेरे पंजाब नेषनल बैंक के खाते से लिंक है। पेटीएम केे क्यूआर को से जो भी पेमेण्ट आता है वह मेरे पंजाब नेषनल बैंक के खाते में जाता है। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फरियादी के पंजाब नेषनल बैंक के खाते से 1,32,520/-रूपये धोखाधडीपूर्वक निकालने के संबंध में षिकायत की गई। षिकायत आवेदन में आये तथ्यों एवं प्राप्त तकनीकि जानकारी के आधार पर बैंक खाता एवं धोखाधडी में उपयोग किये गये मोबाइल नंबर के उपयोगकर्तां के विरूद्व अपराध क्रमांक 08/2023 धारा 420 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

तरीका वारदात-  आरोपी पूर्व से फरियादी को पहचानता है एवं पूर्व में फरियादी के घर पर आना जाना था। उसी दौरान फरियादी के बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर की सिम आरोपी पंकज ने फरियादी के मोबाइल से निकाल ली और कुछ समय बाद उक्त सिम को स्वयं के नाम पर पोर्ट करवा लिया। सिम पोर्ट करवाने के बाद आरेापी पंकज के द्वारा उक्त सिम पर फोनपे चालू कर सह आरोपी भूपेन्द्र राय के बैंक खाते में पैसे ट्राॅसफर कर कुछ रूपये भूपेन्द्र के खाते से नगद निकाल लिये एवं कुछ रूपये स्वयं के बैंक खाते में ट्राॅसफर कर उससे नगद निकाल लिये गये।

पुलिस कार्यवाही-  सायबर क्राइम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पष्चात त्वरित कार्यवाही कर तकनीकि एनालिसिस से प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर फरियादी के बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर पर फोनपे चालू कर फरियादी के खाते से धोखाधडीपूर्वक पैसे निकालने वाले आरोपीगणों को गिरफ्तार किया गया है एवं घटना में प्रयुक्त 01 बैंक पासबुक, 01 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल फोन, 02 सिम कोर्ड एवं 33250/-रूपये नगद जप्त किये गये है।

पुलिस टीम-  उनि पारस सोनी, प्र.आर. आदित्य साहू, आर. 182 तेजराम सेन, आर. 2411 धीरेन्द्र यादव, आर. 2175 यतिन चैरे, आर. 259 सुरेन्द्र कुमार लामकुचे, आर. 4021 उदित दण्डोतिया।

क्र, नाम पता,शिक्षा, जाहिरा व्यवसाय

1-पंकज सोनी निवासी झागरिया खुर्द भोपाल, 8वीं, फरियादी के मोबाइल नंबर पर फोनपे चालू कर खाते से धोखाधडीपूर्वक पैसे निकालना ।

2-भूपेन्द्र राय निवासी झागरिया खुर्द भोपाल, 5वीं, फरियादी के खाते से धोखाधडीपूर्वक पैसे निकालने हेतु पंकज को खाता उपलब्ध करवाना।

–एडवाईजरी–

जब भी आपकी सिम या मोबाइल गुम हो जाती है तो उसे तुरन्त बंद करवाये।

बैंक में जाकर खाते में लिंक मोबाइल नंबर को परिवर्तित करवायें।

सिम या मोबाइल गुम हो जाने पर तत्काल उसकी सूचना संबंधित पुलिस थाने में दे।

नोटः. सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर  9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!