27 नवंबर को कैंथरी के हनुमानगढ़ी आश्रम से निकाली जाने वाली जन जागरण पदयात्रा

केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में 27 नवंबर को कैंथरी के हनुमानगढ़ी आश्रम से निकाली जाने वाली जन जागरण पदयात्रा को लेकर बाड़ी विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के द्वारा कछुए के एक मैरिज होम में कॉन्ग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से चर्चा की बैठक में मलिंगा ने बताया कि केंद्र सरकार के कुशासन बढ़ती महंगाई एवं जन विरोधी नीतियों के खिलाफ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता मोहन प्रकाश के नेतृत्व में जन जागरण यात्रा नेशनल हाईवे के कई गांवों से तू कर सैपऊ पहुंचेगी। जिसकी जिम्मेदारियों को लेकर बुधवार दोपहर को कस्बे के धौलपुर मार्केट स्थित एक मैरिज होम में कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की बैठक ली गई जिसमें जन जागरण पदयात्रा की व्यवस्था के संबंध में कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई इस मौके पर पूर्व सरपंच महेश शर्मा पूर्व उपसरपंच सुरेश चंद तिवारी कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष सत्य प्रकाश शर्मा चंचल तिवारी टुंडा पंडित, हरेंद्र भंडारी, तिलोकचंद पाराशर, सीताराम तिवारी, प्रमोद दत्त शर्मा, मुकेश पुजारी, ब्लॉक प्रवक्ता सुभाष शर्मा अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे

मलिंगा ने बताया कि जन जागरण यात्रा कैंथरी के हनुमानगढ़ी आश्रम से प्रारंभ होकर सैंपऊ के बीआर गार्डन पहुंचेगी। जहां यहां आयोजित एक जनसभा को आईसीसी प्रवक्ता मोहन प्रकाश शर्मा व अन्य कांग्रेसी नेताओं के द्वारा संबोधित किया जाएगा।

नरेश शर्मा
ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!