26 व 27 नवंबर को आयोजित होगी भाजपा कीआवासीय चिंतन बैठक:वर्मा

धौलपुर जिला भारतीय जनता पार्टी की बैठक भाजपा कार्यालय रैना होटल पर जिला अध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई बैठक प्रदेश स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार आगामी दो दिवसीय आवासीय चिंतन शिविर की रूपरेखा बनाई गई।संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष वर्मा ने कहा कि भाजपा का दो दिवसीय चिंतन शिविर महर्षि गालव योग महाविद्यालय मनिया बसई नबाब रोड़ नगला हरलाल पर आयोजित किया जा रहा है। चिंतन शिविर में कई अहम मुद्दों पर चिन्तन मनन किया जाएगा ।इस दो दिवसीय आवासीय शिविर में प्रदेश सहित जिले के कई बड़े नेता एवं पदाधिकारी भाग लेंगे।जिसमे संभाग प्रभारी मुकेश दाधीच,जिला प्रभारी जवाहर सिंह बेडम सह जिलाप्रभारी लोकेश चतुर्वेदी मौजूद रहेंग शिविर में कुल आठ सत्र होंगे पत्येक सत्र का समय लगभग 1:15 घण्टे का होगा।संगठन की गति एव दिशा पर चर्चा करना ही चिंतन शिविर का प्रमुख उद्देश्य एक साथ एकत्र होना,एक साथ विचार करना, एक साथ कार्य करना संगठन की मजबूती के लिए गति एवं दिशा तय करना है। चिंतन शिविर में संभागी अपने-अपने अनुभवों को साझा करेंगे जिले में प्रदेश के पदाधिकारी, संभाग प्रभारी ,प्रदेश कार्यसमिति सदस्य,मोर्चो के राष्ट्रीय व प्रदेश प्रभारी,जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, महामंत्री, वर्तमान व पूर्व सांसद,विधायक, जिला प्रमुख, संयोजक व सह संयोजक तथा जिले के पूर्व पदाधिकारी भाग ले रहे हैं। चिंतन शिविर में चिंतन मंथन के बाद तय बिन्दुओ व सुझावों को प्रदेश संगठन को भेज जाएगा।
कांग्रेस की प्रदेश सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ जिला मुख्यालय पर विशाल आंदोलन का आयोजन किया जाएगा उसकी जिम्मेदारी भी चिंतन शिविर के दौरान कार्यकर्ताओं को दी जावेगी।
27तारीख को दोपहर शिविर में अल्पकालीन विस्तारको को भी प्रशिक्षण दिया जावेगा।
बैठक में प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विशंभर दयाल शर्मा सुरेश कौशिक संयोजक चिंतन शिविर, जिला उपाध्यक्ष कमल पहाड़िया, जितेंद राजौरिया, नेता प्रतिपक्ष कुक्कू शर्मा,जयवीर पोषवाल, युवा मोर्चा अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह घुरैया,विजय त्यागी, मुकेश सक्सेना, नंदकिशोर शुक्ला सग़ीर खान छावनी,रामप्रसाद बघेला, रितिक वर्मा कार्यालय प्रभारी। सहित पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

नरेश शर्मा
ब्यूरो चीफ धौलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!