थाना इमलिया सुल्तानपुर की काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र से निकल रहे ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं

इमलिया सुल्तानपुर/ सीतापुर।
थाना इमलिया सुल्तानपुर की काजीकमालपुर चौकी क्षेत्र से निकल रहे ओवरलोड वाहनों पर अंकुश नहीं लगाया जा रहा है। इन ओवरलोड वाहन चालकों की मनमानी के चलते शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल- बाल बच गया।

बताते चलें कि भारी संख्या में निकलते ओवरलोड वाहनों पर रहम बरसाने को लेकर काजीकमालपुर पुलिस इन दिनों सुर्खियों में है। पुलिस चौकी के गेट के सामने से बेधड़क फर्राटा भरते हुए निकलते ये ओवर लोड वाहन किसी को मौत के मुँह में कब धकेल दें कुछ कहा नहीं जा सकता। ऐसा ही एक मंजर शुक्रवार की सुबह काजीकमालपुर पुलिस चौकी गेट पास देखने को मिला जहाँ गन्ने से भरी निकल रही एक ओवरलोड ट्रॉली जैसे ही काजीकमालपुर पुलिस चौकी के पास बने स्पीड ब्रेकर के पास से गुजरी वैसे ही ट्रॉली में ओवरलोड भरा गन्ना भरभराकर सड़क पर गिर गया। इस दौरान ट्रॉली के पीछे से निकल रहा एक साइकिल सवार व कई अन्य राहगीर हादसे का शिकार होते- होते बाल- बाल बच गए और गनीमत यह रही कि पुलिस चौकी के गेट के सामने एक बड़ा हादसा होते- होते टल गया। उसके बावजूद उसके मनमानी से चौकी क्षेत्र से ओवरलोड वाहनों के निकलने का सिलसिला जारी रहा और काजीकमालपुर पुलिस मूक दर्शक बनी रही जिसका परिणाम यह हुआ
कि शुक्रवार को एक बड़ा हादसा होने से बाल- बाल बच गया। अखिर काजीकमालपुर पुलिस इन ओवरलोड वाहनों पर इतनी मेहरबान क्यों है यह अपने आप में एक बड़ा सवाल है।
उमेश सिंह की रिपोर्ट r 9 भारत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!