पाटन प्रखंड के जंघासी पंचायत के इमली ग्राम के में हुआ दुखद घटना बाप बेटी के कुआ में डूबने से हुई मौत

ब्यूरो रिपोर्ट पलामू झारखंड

पाटन प्रखंड के जंघासी पंचायत
के इमली ग्राम के में हुआ दुखद घटना बाप बेटी के कुआ में डूबने से हुई मौत

पाटन प्रखंड के जंघासी पंचायत के इमली के डेवाही टोला में बाप बेटी के कुएं में डूबने से हुई मौत आपको बताते चलें कि नाम चेतु भुईया ग्राम योरिया थाना लेशलिगंज के निवासी था वह तरीबन 1वर्ष से अपने ससुराल ग्राम इमली में तीन परिवार के साथ रहता था जो कि किसी तरह ईटा भट्टा में कमा कर अपना जीवन बसर कर रहा था आचनक बीते रात मकर संक्रांति के पति पत्नी के बीच आपसी विवाद में कारण बेटी लक्ष्मी कुमारी उम्र 16 वर्ष अपनी जाना देने के लिए आपने घर के पीछे कुआँ में छलांग लगा दी इसी क्रम में पिता चेतु भुईया उम्र 45 था जो कि अपनी बेटी के बचाने के लिए वह भी कुआं कूद पड़ा जिससे दोनों बाप बेटी की मौत हो गया मौके पर पहुंच कर पाटन थाना प्रभारी प्रकाश कुमार अपने पूरे दल बल के साथ रहे साथ ही किशुनपुर के ओ पी प्रभारी विनोद राम भी उपस्थित रहे दोनों के सहयोग से मृतक का शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर मेदनीनगर अस्पताल में भेज दिया गया है मौके पर उपस्थित रहे जंघासी पंचायत के मुखिया पति सुरेंद्र सिंह रविन्द्र पासवान एवं ग्रामीण जनता रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!