दिनांक 06.09.23 को आरा रेलवे स्टेशन पर GRP एवं RPF के साथ स्थानिय प्लेटफॉर्म पर चेकिंग के क्रम में PF न° 02 के पूर्वी साइड स्वचालित सीढ़ी से आगे स्टॉल न° 04 आरती इंटरप्राइजेज स्टॉल के पास एक व्यक्ति राजेश चंद्रवंशी उम्र 22 वर्ष पे° जगदीश प्रसाद सा° पकडी मौलाबाघ वार्ड न 10 थाना- टाउन आर जिला – भोजपुर को गाड़ी संख्या 12142 अप पाटलिपुत्र लोकमान्य तिलक से मोबाइल चोरी कर भागते हुए पकड़ा गया।इस संबंध में वादि स°उ°नि° राजू प्रसाद RPF पोस्ट आरा एक लिखित आवेदन दिए जिसके आधार पर रेल थाना आरा कांड संख्या 161/23 दिनांक 06.09.23 धारा 414 भा°द°वि° विरुद्ध गिरफ्तार अभियुक्त- राजेश चंद्रवंशी उम्र 22 वर्ष पे° जगदीश प्रसाद सा° पकडी मौलाबाघ वार्ड न 10 थाना- टाउन आर जिला – भोजपुर के विरुद्ध दर्ज किया।इस कांड का अनुसंधान सहायक अवर निरीक्षक रविन्द्र कुमार करेंगें।
प्रेषक
थानाध्यक्ष
रेल थाना आरा