जे एस कालेज में हुआ ABVP के इकाई का गठन।

17

पाटन पलामू से रामाशीष कुमार की रिपोर्ट

जे एस कालेज में हुआ ABVP के इकाई का गठन।

आज जनता शिवरात्रि महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के इकाई का गठन हुआ जिसमें अध्यक्ष के पद पर आकाश कुमार, उपाध्यक्ष के पद पर हेमन्त कुमार मिश्रा तथा सचिव के पद पर आयुष श्रीवास्तव एवम कॉलेज मंत्री के रूप में खुशबू कुमारी का चयन किया गया। पदभार ग्रहण करते हुए उपाध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा तथा सचिव आयुष श्रीवास्तव ने कहा की महाविद्यालय के सभी छात्र- छात्राएं नियमित रूप से महाविद्यालय में क्लास करें तथा पठन- पाठन सम्बन्धी परेशानी हो तो महाविद्यालय के ABVP इकाई से तुरन्त सम्पर्क करें, ABVP हमेशा छात्र हित मे उनके साथ खड़ा रहेगा। इकाई गठन में मुख्य रूप से नगर उपाध्यक्ष तथा महाविद्यालय के अर्थशास्त्र के प्रोफेसर श्री अजित सेठ, जिला संयोजक सुमित पाठक, प्रांत के सोशल मीडिया संयोजक रोहित देव, प्रान्त के खेल -कूद सह संयोजक अभय वर्मा तथा अनेक छात्र- छात्राए मौजूद रहे।