थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (छ0ग0)23 जनवरी को घर मे घुसकर मारपीट करने वाले 04 आरोपीगण गिरफ्तार थाना खैरागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

23

थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (छ0ग0)23 जनवरी को घर मे घुसकर मारपीट करने वाले 04 आरोपीगण गिरफ्तार थाना खैरागढ़ पुलिस की त्वरित कार्यवाही

आरोपीगण को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

22.जनवरी को प्रार्थी कुम्भलाल साहू पिता पुसउ राम साहू साकिन प्रकाशपुर द्वारा थाना हाजिर आकर लिखित शिकायत आवेदन प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रातः 9.00 बजे अपने घर मे खाना खाने बैठा था कि उसी समय गांव का 1.ओंकार मण्डावी पिता झाडुराम मण्डावी उम्र 29 वर्ष 2.लुकेश्वर मण्डावी पिता झाडुराम मण्डावी उम्र 19 वर्ष 3.भानु मण्डावी पिता झाडुराम मण्डावी उम्र 21 वर्ष 4. अनुसुईया मण्डावी पति झाडुराम मण्डावी उम्र 50 वर्ष साकिनान प्रकाशपुर थाना खैरागढ द्वारा एकराय होकर अश्लील गाली गलौच करते हुए घर मे घुसकर हाथ मुक्का एवं डण्डे से मारपीट करने लगा बीच बचाव करने मेरी पत्नि रेखा साहू आई उसे भी अनुसुईया द्वारा बाल पकडकर मारपीट किये है कि रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 34/23 धारा 294,323,506,452,34 भा0द0वि0 पंजीबद्ध कर मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। बाद पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी अंकिता शर्मा (आईपीएस.) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुुुुुुुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ उप पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार साहू के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। जो मौके पर दबिश देकर मौके पर घेराबंदी कर करते हुए आरोपीगण .ओंकार मण्डावी पिता झाडुराम मण्डावी उम्र 29 वर्ष 2.लुकेश्वर मण्डावी पिता झाडुराम मण्डावी उम्र 19 वर्ष 3.भानु मण्डावी पिता झाडुराम मण्डावी उम्र 21 वर्ष 4.श्रीमती अनुसुईया मण्डावी पति झाडुराम मण्डावी उम्र 50 वर्ष साकिनान प्रकाशपुर थाना खैरागढ को हिरासत में लिया गया। बाद आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार करने पर आरोपीगण को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय पेश किया गया जिसे माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया। उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप सउनि0 प्रकाश सोनी,, प्र0आर0 793 तेजान सिंह, आर0 1408 संजय कौशिक, आर0 1751 भूपेन्द्र नेताम ,आर0 1364 कांता कुसरे, म0आर0 1080 राधिका साहू की अहम भूमिका रही है।