मतदान जागरूकता पर वाद विवाद प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया…

30

Report by –  इदरीश विरानी

मतदान जागरूकता पर वाद विवाद प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया

दामजीपुरा/शासकीय महाविद्यालय भीमपुर में मतदान जागरूकता पर वाद विवाद प्रतियोगिता एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया l प्रभारी प्राचार्य डॉ बबीता राय के संरक्षण में मतदाता जागरूकता अभियान के संयोजक श्री शंकर सतनकर द्वारा मतदान जागरूकता पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया l इस कार्यशाला का संचालन कार्यक्रम के सहसंयोजक कुमारी निहारिका गोहर द्वारा किया गया एवं साथ ही मतदाता जागरूकता के संबंध में ही वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन डॉक्टर संगीता पाल द्वारा किया गयाl वाद विवाद प्रतियोगिता के लिए चयन समिति के रूप में डॉक्टर भावना parkhe, श्री निलेश धुर्वे एवं डॉ रजनी मर्सकोले द्वारा सहयोग किया गया l इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए श्री लेख राम Darsima,श्री G L प्रजापति, श्री यदुवंशी जी ,डॉ शोभा बघेल द्वारा सहयोग किया गया l कार्यक्रम में बीए बीएससी के सभी छात्र छात्राएं उपस्थित रहेl