यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा विश्व फिजियोथेरेपी डे मनाया केक काटकर बच्चों को बाटे गिफ्ट
चिकित्सा जगत में फिजियोथेरेपी बहुत ही लाभकारी साबित हो रही है
फिजियोथैरेपी वर्तमान समय में समय की भागमभाग जिंदगी में सभी के लिए कारगर मेडिसिन का काम कर रही है । आजकल की जो व्यस्त लाइफस्टाइल है उससे होने वाली समस्याओं का उपचार फिजियोथैरेपी से ही सम्भव हो पा रहा है, साथ ही जन्म से विकलांग बच्चों को अपने सहारे, अपनी दिनचर्या बनाने के लिए, फिजियोथैरेपी ही सबसे लाभकारी साबित हो रहा है। बुजुर्ग, युवा, महिला सभी वर्ग के लोगों की आजकल गलत एक्टिविटी, गलत तरीके से उठना-बैठना ( गलत पोस्चर से होने वाली समस्या) जैसे कि- कमर दर्द , घुटने का दर्द, हाथ पैर में झुनझुनी आना, साइटिका साइनस, सर में दर्द, चलने फिरने में समस्या आदि आजकल आम होती जा रही समस्याएं है। लोग द्वारा अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दे पानी की वजह से यह समस्याए आजकल की आम समस्याए है। इसका उपचार फिजियोथेरेपी से संभव है। साथ ही फिजियोथैरेपी का शरीर पर कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है। जैसा कि बैतूल जिले में साई आरोग्यं फिजियोथैरेपी सेंटर के संचालक एवं यूनाईटेड हेल्थ एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष डॉ संदीप परिहार, एवं संभाग अध्यक्ष डॉ योगेश पवार , डॉ सुजाता सिंह ,एवं यूनाईटेड के सभी पदाधिकारियों द्वारा फिजियोथेरेपी डे को सेलिब्रेट किया डॉ संदीप परिहार जो की विगत 3 वर्षों से दिव्यांग बच्चों को निशुल्क थैरेपी दे रहे है, जिसके कारण ही ये बच्चे अपने पैरों पर खड़े हो चल पा रहे हैं। आज शुक्रवार 8 सितंबर को प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी साइ आरोग्यं फिजियोथैरेपी सेंटर पर वर्ल्ड फिजियोथैरेपी डे के उपलक्ष्य यूनाईटेड हेल्थ वर्कर्स वेलफेयर एसोसिएशन बैतुल टीम द्वारा दिव्यांग छोटे छोटे बच्चों के साथ केक काटकर यह दिवस मनाया गया ।।
शेख मोईनुद्दीन जिला क्राईम ब्यूरो बैतूल 8871597400