वन विभाग व आरएसी की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई।

154

वन विभाग व आरएसी की टीम ने अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई।

बयाना। भरतपुर के उप वन संरक्षक के निर्देशन में चलाए गए विशेष अभियान के तहत आज वन विभाग व आरएसी की टीम ने बंध बारैठा क्षेत्र में कार्यवाही कर अवैध खनन कार्य में उपयोग किए जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर चालक के विरुद्ध वन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। रेंजर लाखन सिंह ने बताया टीम में वनपाल ओपी रेवारी सहायक वनपाल दीपक उपाध्याय धर्म सिंह व राधारमण एवं आर ए सी की टीम भी शामिल रही।