साई आरोग्यम फिजियोथेरेपी सेंटर में मनाया विश्व फिजियोथेरेपी डे
जहां विश्व भर में तरह तरह से फिजियोथेरेपी डे मनाया गया , वहीं म. प्र. के बैतूल में संचालित साई आरोग्यम फिजियोथेरेपी सेंटर में भी केक काट कर विश्व फिजियोथेरेपी डे मनाया गया । देखा गया की जो नव जात शिशु चलने – फिरने में असमर्थ था आज वह बालक मुफ्त परामर्श लेते हुए परिजनों द्वारा काफी सुधार बताया जा रहा है ।
सिनियर फिजियोथेरेपिस्ट डॉ. संदीप परिहार ने बताया की आज के व्यस्त जीवन शैली में फिजियोथेरेपी लोगों की जरूरत बनती नजर आरही है । व्यस्त जीवन शैली की भाग – दौड़ कारण व्यक्ति खान – पान में ध्यान नहीं दे पाता जिसकी वजह से सर दर्द , कमर दर्द , जोड़ों का दर्द सहीत बोहत्सी समस्याएं होती हैं । जिसमे आज बोहत से लोगों को फिजियोथेरेपी से लाभ मिला है ।
बाइट :- प्रिंस पवार की माता जी
शेख मोईनुद्दीन जिला क्राइम ब्यूरो R9 भारत बैतूल 8871597400