चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को #जूटमिल पुलिस ने भेजा रिमांड….

छत्तीसगढ़ रायगढ़ से ब्यूरो चीफ महेंद्र अग्रवाल R9 भारत

चोरी की दो बाइक के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को #जूटमिल पुलिस ने भेजा रिमांड…..

● बिना नंबर बाइक के साथ घूम रहे थे दोनों संदिग्ध युवक, पूछताछ में चोरी की बाइक का होना पता चला…..

 

रायगढ़ । एसपी श्री अभिषेक मीना के दिशा-निर्देशन एवं एडिशनल एसपी संजय महादेवा व सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल मुखबिरों को सक्रिय कर विशेष रूप से संपत्ति संबंधी अपराधों में माल मुल्जिम की पतासाजी में लगे हैं, जिसमें पुलिस टीम को निरंतर सफलता मिल रही है ।

इसी कड़ी में आज दिनांक 11.11.2022 को साइबर सेल/चौकी प्रभारी जूटमिल उपनिरीक्षक कमल किशोर पटेल को मुखबीर से सूचना मिला कि ट्रांसपोर्ट नगर के पास दो संदिग्ध लड़के बिना नंबर बाइक लिए घूम रहे हैं और वे अपने बाइक को बेचने कुछ लोगों से सौदा कर रहे थे । चौकी प्रभारी द्वारा चौकी से सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी को टाउन पेट्रोलिंग के साथ जाकर तस्दीक करने निर्देशित किए, टाउन पेट्रोलिंग ट्रांसपोर्ट नगर के पास दो लड़कों को बिना रजिस्ट्रेशन मोटरसाइकिल टीवीएस एवं हीरो एचएफ डीलक्स में घूमते हुए पकड़ी और ट्रांसपोर्ट नगर सारंगढ़ बस स्टैंड के पुलिस सहायता केंद्र लेकर आई । दोनों लड़कों से उनके मोटरसाइकिल पर नंबर प्लेट, रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखे होने के संबंध में पूछताछ कर कागजात की मांग की है जिस पर दोनों अपने बाइक का कोई कागजात नहीं होना बताएं । संदिग्ध युवक अमन महंत से टीवीएस मोटरसाइकिल कीमत ₹20,000 तथा खीरमोहन किशन से हीरो एचएफ डिलक्स कीमत ₹15,000 जुमला ₹35,000 चोरी की मशरूका होने के संदेह में आरोपियों से जप्त कर पुलिस चौकी जूटमिल लाया गया । आरोपी अमन महंत पिता रामकिशन महन्त उम्र 20 साल ननसिंया चौकी जूटमिल और आरोपी खीरमोहन पिता लच्छीराम किशन उम्र 26 वर्ष निवासी कोड़ातराई चौकी जूटमिल थाना कोतवाली के विरुद्ध चौकी जूटमिल में इस्तगासा धारा 41(1+4)/ 379, 34 भादवि के तहत कार्यवाही कर आरोपियों को सीजीएम कोर्ट रायगढ़ न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । चौकी प्रभारी एसआई कमल किशोर पटेल के नेतृत्व में कार्रवाई में सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, आरक्षक बनारसी सिदार, विनय तिवारी और विक्रम सिंह की प्रमुख भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!