आज दिनांक 30/12/2022 को प्राथमिक स्वा. केन्द्र मोरौली में सेक्टर स्तर पर आयुष्मान हेल्थ वेलनेस का कार्यक्रम का आयोजन…

                          चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की तरफ से किया गया।

जिसमें आयुष्मान भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं का क्रियान्वयन किया गया जैसे चिरंजीवी बीमा योजना में पंजीकाण, e.kge, की निशुल्क दवा, निशुल्क जांच एवं टीकाकरण किया गया। चिकित्सा विभाग की तरफ से डॉ राजेश वर्मा चिकित्सा अधिकारी CHC मनियां से उपस्थित रहे।

इस मेले में कामों के आयुर्वेद विभाग की तरफ से श्री देवेंद पाल ने योग सत्र एवं आयुर्वेद का महत्व बतलाया जनजागृति की। पशुपालन · विभाग की तरफ से पशु चिकित्सक सतीश गुर्जर जी ने पशुओं से मनुष्यों में फैलने वाली बीमारियों की जानकारी दी। उनके अलावा शिविर में राजस्व विभाग की तरफ के श्री रामकिशन गुर्जर एवं शिक्षा विभाग से श्री पंकज जी एवं अन्य शिक्षणगण मौजूद

हेल्थ मेले में आकांशी जिला कार्यक्रम की सहयोगी संस्था पीरामल फाउंडेशन की ओर से श्री संतोष उपाध्याय जी उपस्थित रहे। फाउण्डेशन के सहयोग से PHC को एक BP मशीन, 1 थर्मामीटर एवं 200 मास्क उपलब्ध हुए एवम् फाउण्डेशन द्वारा की जा रही गतिविधियों से अवगत कराया। मेले के शिविर के संचालन में श्री हरिओम श्री मनोज जी, शिवशंकर जी,एवं ANM अनिता शर्मा, मीनाक्षी पाराशर, राधा राना, शबाना शबनम,एवं शालम्मा एवं महीपाल जी मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!