जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल, गया में  ‘द ग्लोबल करियर सम्मिट’ समारोह की रही धूम।

रिपोर्ट्स:- by – सुरेश निखर की

जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल, गया में  ‘द ग्लोबल करियर सम्मिट’ समारोह की रही धूम।

एंकर:-    जी.डी गोयनका पब्लिक स्कूल, गया में छात्र- छात्राओं हेतु शिक्षा जगत में वैश्विक स्तर पर तैयार करने के संबंध में ‘द ग्लोबल करियर सम्मिट’ कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया।

 

शिक्षा से सम्बंधित इस रंगारंग कार्यक्रम को नर्सरी- प्राथमिक ,जूनियर व सीनियर, तीन स्तर में बांटकर आयोजित किया गया, जिसके अंतर्गत विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं ने बेहद हर्षोल्लास व शैक्षिक जगत में उच्चतम स्तरीय मंचन कर प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल, गया के चेयरमैन श्री रविन्द्र सिंह राठौर प्राचार्या श्रीमती कीर्ति श्रीवास्तव व कार्यपालक प्राचार्य डॉ एच.के पाण्डेय जी के द्वारा परम्परागत दीप प्रज्वलित कर किया गया, तदोपरांत बच्चों के उत्कृष्ट कार्यक्रम आयोजित हुए।

कार्यक्रम देखकर अभिभावकगण ने बेहद सरहाना करते हुए कहा कि हमारे बच्चों का उज्ज्वल भविष्य उत्तम हाथों में है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए चेयरमैन श्री रविन्द्र सिंह राठौर ने कहा कि मैं छात्रों की गुणात्मक शिक्षा व एक्टिविटी के लिए उन्नत तकनीक और उपकरणों के साथ शिक्षा के क्षेत्र में आनेवाली हर रुकावट को दूर करने के लिये प्रत्येक संभव सुविधाएँ उपलब्ध करवाने के लिये संकल्पित हूँ।

 

प्राचार्या कीर्ति श्रीवास्तव ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि विद्यर्थियों को इन्टर्नेशनलिजम के साथ विदेशी शिक्षा से समागम कर वैश्विक स्तर पर प्रतिभाग करने हेतु तैयार करना हमारा प्राथमिक उद्देश्य है जिससे विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास संभव हो तथा अभिभावकगण को हार्दिक अभिनंदन करते हुए धन्यवाद प्रस्तुत किया ।

कार्यपालक प्राचार्य डॉ एच.के पाण्डेय ने सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ाते हुए सराहना की तथा बच्चों के उत्तम मार्गदर्शन करने हेतु अभिभावकों को सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!