इंट्रो:-‘ बोधगया में विश्व शांति के लिए बोध ट्री के नजदीक की गई विशेष पूजा का आयोजन, महाकठिन चीवर दान भी किया गया…

Report by –  सुरेश निखर

लोकेशन :-  बोधगया गया बिहार

मोबाइल :- 9431509912, 9523233419

इंट्रो:-‘ बोधगया में विश्व शांति के लिए बोध ट्री के नजदीक की गई विशेष पूजा का आयोजन, महाकठिन चीवर दान भी किया गया

बिहार (गया):-  भगवान बुद्ध के ज्ञान की धरती बोधगया में विशेष पूजा -अर्चना के साथ महाकठिन चीवरदान किया गया। इस मौके पर करीब 500 भिक्षुओं को चीवर दान किए गए। सुबह के समय मंदिर के गर्भगृह में विशेष पूजा अर्चना करीब दस बजे तक चली और कुछ देर के अंतराल के बाद करीब तीन घंटे तक चीवरदान समारोह कार्यक्रम चला।

चीवरदान समारोह के तहत विभिन्न देशों के बौद्ध भिक्षुओं को चीवरदान किए गए। बौद्ध भिक्षु दान में दिए गए चीवर को पूरे वर्ष पहनेंगे और ध्यान, साधना और भिक्षाटन के लिए भ्रमण करेंगे। चीवरदान के साथ ही उन्हें दैनिक उपयोग के सामान भी भेंट किए गए। समारोह में आए भिक्षुओं व बौद्ध मेहमानों का बीटीएमसी के सचिव एन दोर्जे ने किया।

तीन महीने के वर्षावास की समाप्ति के बाद महाबोधि मंदिर परिसर में बड़े स्तर पर समारोह का आयोजन किया गया। इससे भी खास बात यह है कि यह कार्यक्रम करीब ढाई वर्ष बाद आयोजित किया जा रहा है। कोरोना की वजह से किसी भी तरह का समारोह बोधगया में नहीं किया जा रहा था।

पवित्र बोधि वृक्ष के नीचे आयोजित चीवरदान समारोह में लाओस के श्रद्धालुओं का समूह अधिक दिखा। इस दौरान बौद्ध भिक्षुओं ने देश दुनिया में खुशहाली, रूस-यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध का विराम और महाबोधि मंदिर को आंतकियों की नजर से बचाए रखने की प्रार्थना की।

बीटीएमसी की ओर से आयोजित इस चीवरदान समारोह के बाद अब विभिन्न देशों की ओर से चीवरदान समारोह तेजी से बोधगया में आयोजित होंगे। जो अगले माह तक लगातार चलेगा। महाबोधि मंदिर के मुख्य पुजारी भंते चालिंदा ने बताया कि पूजा में देश-दुनिया में अमन चैन और खुशहाली की प्रार्थना की गई। इस पूजा में बीटीएमसी के भंते मनोज, भंते दीनानाथ सहित विभिन्न देशों के बौद्ध मठ के भंत शरीक हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!