राजस्थान सरकार द्वारा लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा…

राजस्थान सरकार द्वारा लोक कला एवं संस्कृति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पूरे राज्य में राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान संस्कृति महोत्सव का आयोजन किया जाएगा राज्य सरकार द्वारा जिला स्तर एवं ब्लॉक स्तर पर स्थानीय कलाकारों को मंच प्रदान करने की मंशा से जिला स्तर पर एवं एवं उपखंड स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इसी श्रंखला में राजाखेड़ा उपखंड मैं कार्यक्रम की पूर्व तैयारियों के संबंध में उपखंड अधिकारी देवी सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया

बैठक में राजस्थान संस्कृति महोत्सव के सफल आयोजन के संबंध मैं समिति के सदस्यों के साथ स्थान का चयन एवं कलाकारों का चयन कला प्रदर्शन आदि पर विस्तार पूर्वक विचार विमर्श किया ब्लॉक राजाखेड़ा में राजस्थान संस्कृति महोत्सव के सफल आयोजन हेतु पंचायत समिति परिसर राजाखेड़ा को चिन्हित किया गया एवं उपखंड अधिकारी एवं नोडल अधिकारी देवी सिंह सिंह द्वारा विकास अधिकारी पंचायत समिति राजाखेड़ा राकेश सिंघल को इस संबंध में निर्देश दिए गए कि कार्यक्रम स्थल पर समुचित व्यवस्थाएं जैसे लाइट स्टेज माइक साउंड इत्यादि की व्यवस्था सुनिश्चित करें बैठक में कलाकारों के चयन के संबंध में उपखंड अधिकारी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया जिस के अधिशासी अधिकारी नगर पालिका राजाखेड़ा सदस्य मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महिला बाल विकास अधिकारी ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय राजाखेड़ा एवं स्वच्छता प्रभारी एवं राज्य संदर्भ व्यक्ति प्रमोद कुमार शर्मा राजाखेड़ा को सदस्य नियुक्त किया गया जोकि स्थानीय कलाकारों कला जत्था नुक्कड़ नाटक इत्यादि कार्यक्रमों का चयन कर कार्यक्रम में प्रस्तुत करने हेतु कलाकारों का चयन करेगी कार्यक्रमों का आयोजन 24 एवं 25 मार्च 2023 को आयोजित किए जाएंगे एवं भाग लेने वाले कलाकारों को माला पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा उपखंड अधिकारी द्वारा ब्लाक के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से एवं विकास अधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र नगर पालिका एवं ग्राम पंचायतों से स्थानीय लोक कलाकारों की सूची प्राप्त कर अधिक से अधिक कलाकारों की सहभागिता कराकर लोक कलाकारों को मंच प्रदान कराने में सहयोग प्रदान करें स्थानीय लोक कलाकार पंचायत समिति एवं उपखंड कार्यालय में भी फोन के माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से अपना नाम दर्ज करा सकते हैं ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम विकास अधिकारी एवं सरपंच गण विकास अधिकारी को समस्त ग्राम पंचायत मैं से लोक कलाकार नाम भेजेंगे और नगरपालिका स्तर में अधिशासी अधिकारी एवं चेयरमैन लोक कलाकारों के नाम भेजेंगे इस अवसर पर नगर पालिका चेयरमैन वीरेंद्र सिंह जादौन बीसीएमओ देवेंद्र कुमार महिला बाल विकास अधिकारी अवनीश कुमार प्राचार्य मानसिंह मीणा ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चरण सिंह राज्य संदर्भ व्यक्ति एवं स्वच्छता प्रभारी प्रमोद कुमार शर्मा वरिष्ठ पत्रकार उत्तम दीक्षित राजेश कुमार रामवीर सिंह राम रामधन गुर्जर आरुषि गुप्ता राज किशोर सोनी नाहर सिंह ब्लॉक स्तरीय अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि बैठक में उपस्थित रहे

खबर राघवेंद्र सिंह R9 भारत राजाखेड़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!