नगर पालिका द्वारा भरतरी कॉलोनी स्थित सड़क एवं नाली निर्माण को लेकर कॉलोनी वासियों का फूटा गुस्सा।

नगर पालिका द्वारा भरतरी कॉलोनी स्थित सड़क एवं नाली निर्माण को लेकर कॉलोनी वासियों का फूटा गुस्सा।

बयाना। कस्बे की भरतरी कॉलोनी के वासियों ने बताया कि नगर पालिका द्वारा भरतरी कॉलोनी में मनमाने ढंग से सड़क एवं नालीयो का निर्माण कराया गया जिससे कॉलोनी वासियों का गुस्सा फूटा,सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता एवं नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ममता चौधरी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें बताया गया की नगर पालिका द्वारा हाल ही में सड़क एवं नालियों का निर्माण कराया गया सड़क का लेवल नीचा एवं नालियों का लेवल ऊंचा होने से नालियों का गंदा पानी सड़क पर ही भरा रहता है जिसमें भयंकर बदबू एवं मच्छर पनप रहे हैं जिसे लेकर कॉलोनी वासी परेशान है, यहां रहना दुश्वार हो रहा है एवं महामारी का डर सता रहा है। जबकि नगर पालिका चेयरमैन का निवास भी इसी कॉलोनी में स्थित है। अगर शीघ्र ही इस ओर ध्यान नहीं दिया गया तो कॉलोनी वासी कोई बड़ा कदम उठाएंगे। एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री भजन लाल जाटव एवं यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को भी पत्र भेजा। और बताया कि समाधान नहीं हुआ तो कॉलोनी वासीयों का एक मंडल शीघ्र ही मंत्री से मुलाकात करेगा।इस दौरान वार्ड पार्षद कमलराम आर्य, विष्णु कसाना, राजेश गोयल, हरिओम शर्मा, मानसिंह हलवाई, देवेंद्र गुर्जर, जसवंत सिंह, लक्ष्मी नारायण, श्वेता तिवारी, सुनीता अग्रवाल सहित कॉलोनी के अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!