आफत की बारिश बनी परेशानी:बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी…

आफत की बारिश बनी परेशानी:बरसात और ओलावृष्टि ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, खेतों में खड़ी फसल हुई आड़ी

संवाददाता इदरीश विरानी

दामजीपुरा/भीमपुर ब्लॉक के दामजीपूरा में शनिवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर कहर बरपाया। खेतों में खड़ी फसले आंधी और बारिश के चलते पूरी आड़ी हो गई। ओलावृष्टि के कारण गेहूं और चना की फसल को भारी नुकसान हुआ हैं।
. बेमौसम बारिश किसानों के लिए किसी आफत से कम नहीं बारिश से खेतों में खड़ी फसल का तगड़ा नुकसान होगा किसानों का कहना है कि 2 दिन की बारिश के कारण खेतों में नमी आ जाने से कटाई के लिए जा नहीं पा रहे हैं यदि इसी तरह से बारिश होती रही तो काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है तेज हवाओं के साथ ओले भी गिरे कृषि विशेषज्ञों का दावा है कि बारिश गेहूं की फसल को बहुत नुकसान पहुंचा सकता है लेकिन हवा इस स्तर पर फसल को लाइलाज नुकसान पहुंचा सकती है अधिकांश नुकसान उन किसानों का हुआ जिन्होंने पिछले 1 या 2 दिनों के दौरान फसलों को काटकर खेत में पड़ी फसल का नुकसान बताया गया है
पिछले दो तीन दिन से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा था, शनिवार के दोपहर के बाद से मौसम में बदलाव देखने को मिला। अचानक तेज आंधी के साथ बारिश और ओलावृष्टि होने लगी। तेज आंधी के चलते जहां खेतों में कटी फसल हवा में उड़ गई तो बही खेतों में खड़ी गेहूं और चना की फसल आड़ी हो गई।

बारिश और ओलावृष्टि ने भीमपुर विकासखंड के दामजीपूरा में जमकर कहर बरपाया और किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। दामजीपूरा के आसपास के गांवों में ओला वृष्टि हुई।
गेहूं, चना की फसल को 50 प्रतिशत और कहीं पर कुछ इससे ज्यादा नुकसान हुआ है। किसानों का कहना है कि करीब आधा घंटे तक बेर के आकार के ओले गिरे । ओलावृष्टि होने के कारण गेहूं और चना की फसल बर्बाद होने की आशंका है।
किसानों का कहना है कि इस प्राकृतिक आपदा में फसलों को लगभग 50 प्रतिशत से ज्यादा नुकसान हुआ है। आंधी के साथ तेज बारिश होने से गेहू और चना की फसलें चौपट हो गई है। वही मौसम विभाग ने आगामी दो दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने की संभावना जताई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!