बलिदान दिवस पर रानी अवंती बाई को किया नमन।

Report by – शाकिर मंसूरी
MN- 8878420082

बलिदान दिवस पर रानी अवंती बाई को किया नमन।

रानी अवंती बाई जी का बलिदान भारत की एकता एवं अखंडता बनाए रखने के लिए प्रेरणा देता रहेगा – पं.रमेश दुबे जी

चौरई – 1857 स्वतंत्रता संग्राम की महानायिका वीरांगना रानी अवंती बाई जी के 165 वे बलिदान दिवस पर भाजपा चौरई द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष विधायक पं रमेश दुबे जी ने रानी अवंती बाई के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उन्हें याद करते हुए कहा कि रानी अवन्ती बाई जी भारत के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाली प्रथम महिला शहीद वीरांगना थीं अवंती बाई का बलिदान भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए हमें एक नई प्ररेणा देता है।
सभापति द्वय नीलू निर्मलकर व महेंद्र वर्मा ने भी अवंती बाई के जीवन पर प्रकाश डाला । साथ ही इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने भी पुष्पांजलि अर्पित कर रानी अवंती बाई को नमन किया ।

इस दौरान वरिष्ठ नेता शरद खंडेलवाल, सुरेश शर्मा, नपा उपाध्यक्ष सिरपत नायक, संजय सुकांत, जितेंद्र गौतम, सभापति क्रमश सुरेंद्र सोनी, कुलदीप उईके, अनुसुइया सोनी, अजय चौरसिया, दीपक वर्मा, कपिल शर्मा, उमेश दुबे, राजू दीक्षित, ललित शर्मा, चिंटू दुबे, शुभम पालीवाल, आनंद जैन, अमन शर्मा, आकाश जायसवाल, समेत कार्यकर्ता बंधु मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!