सिंगोड़ी सहित आसपास क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया

जिब्राईल अंसारी

सिंगोड़ी सहित आसपास क्षेत्र में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया
सिगोड़ी ,, सिंगोड़ी नगर में खकरा चोरई ,खामी हीरा, पिंडरई डबीर, राजोला, क्षेत्र में बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद का पर्व मनाया गया जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने गले मिलकर ईद की मुबारकबाद एवं बधाइयां दी रमजान शरीफ भीषण गर्मी में छोटे छोटे और नोजाबानो बड़ी शिद्दत के साथ रोजा 1,महा पूरे रोजा रख कर अल्लाह की इबादत कर के आज ईदुल फितर की नाबाज अदा की अल्लाह का इनाम है कि ईद का पर्व बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है ईद की नमाज ईदगा में जामा मस्जिद के पेश इमाम हाफिज कारी नौशाद आजमी साहब और इदरीश बारसी साहब ने ईद की नवाज सुबह 9: बजे ईदगाह में अदा की गई बाद नवाज में आमन सुसून भाई चारे के लिए दुआएं बिसेष दूआ मांगी गई और मुलके हिंदुस्तान में ऐसे ही भाईचारा मोहब्बत का पैगाम देता है ईद के इस मुबारक मौके पर हाफिज जी देवासी ने संदेश दिया कि हमारे मुल्क हिंदुस्तान में अमन सुकून भाईचारे यूं ही सदा कायम बना रहे हर त्यौहार हर पर एक दूसरे बड़े उत्साह के साथ मिलकर मनाया जाता है जिसमें सभी समुदाय के लोगों ने सेमिया मिठाईयां खिलाकर एक दूसरे को गले लगाकर मुबारकबाद एवं बधाइयां दे विश्व में भारतीय संदेश है जहां अनेकता में एकता दिखाई देती है उक्त उदाहरण आज ईद के अवसर पर सभी समुदाय के लोगों ने मिलकर शामियाने लगाकर मुस्लिम भाइयों के बीच में बताया कि हमे हर त्यौहार यही शिक्षा देता है कि मोहम्मद साहब के दिखाए हुए रास्ते मे चलकर किसी भी व्यक्ति के साथ भेदभाव करना नहीं चाहिए ईद का पैगाम सबके लिए भाई चारा का संदेश लेकर आता है इसी तारतम में बस स्टैंड यात्री प्रतीक्षालय के सामने ग्राम पंचायत सरपंच कपिल ठाकुर पूर्व जनपद उपाध्यक्ष कैलाश उपसरपंच इल्मन मिस्किनि,भूरा सोनी, सुनील ताम्रकार, पीतम कुशवाहा ,मुकेश साहू,चाबी साहू, एवं समाज के अन्य लोगों ने मुस्लिम भाइयों को मिठाई खिलाकर गले मिलकर ईद की मुबारक बाद बधाइयां दी सभी समुदाय का स्वागत इस्तकबाल किया गया एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी, ,

सिंगोड़ी से जिब्राईल अंसारी,8085273362,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!