सदविचार तथा सदव्यव्हार हमेशा रहे तथास्तु, बृम्हकुमारी के पुलिस प्रशिक्षण का रहा संदेश

Report By-साहिल

आज दिनांक 08 जुलाई 2023 को सामुदायिक भवन, पुलिस लाईन, नेहरु नगर में बृम्हकुमारी संस्थान द्वारा पुलिसकर्मियों के आत्म उत्थान तथा सत्कार विषय पर एक विचार संघोष्ठि आयोजित की गई।

इस अवसर पर संस्थान की सिस्टर मितालीजी ने बताया कि पुलिसकर्मी लगातार ही सदकार्य करते है और पूर्णतः निःश्वार्थ होकर अपने कर्तव्यों को अंजाम देते है। इसी भावना के कारण ही पुलिस कर्मचारी अपना कार्य पूरी लगन एवं निष्ठा से करते है। इसका कोई प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष लाभ वे अपने नाम को बढ़ाने के लिये व किसी अन्य स्वार्थ के लिये न करते हुए अच्छे कार्य में ही खुशी ढूंढने की भावनाओं को ही विकसित करते है। उन्होने बताया कि किस प्रकार से यदि अच्छा कार्य कोई व्यक्ति करता है तो उसके कार्य का प्रतिबिम्ब भी दूसरे व्यक्ति पर भी पड़ता है और दूसरे व्यक्ति भी अच्छे कार्य करने को प्रेरित होते है और इस प्रकार से एक श्रंख्ला विकसित होती है। धीरे-धीरे एक व्यक्ति द्वारा किया गया अच्छा कार्य दूसरे व्यक्ति को प्रेरित करेगा, तो इस प्रकार पूरे समाज में हर व्यक्ति अच्छे कार्य करने के लिये प्रेरित होगा।

कार्यक्रम में सिस्टर गीताजी ने मेडिटेशन का महत्व बताते हुए शांति कायम रखने के लिये अपनी आत्मिक शांति के लिये किस प्रकार मेेडिटेशन प्रतिदिन करना आवश्यक है, इस पर भी बल दिया। साथ ही बताया कि कभी भी अपने बच्चों पर पढ़ाई का बहुत ज्यादा प्रेशर न डालें, बल्कि उनकी उसकी रुचि व टेलेंट अनुसार कोर्स/पढ़ाई हेतु प्रेरित करें व उन्हे संस्कारी व समाजसेवी बनाएं।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त श्री विनीत कपूर ने अपने उद्बोधन में कहा कि उक्त संगोष्ठी से निश्चित रूप से पुलिसकर्मियों के जीवन में सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा व उनकी सेवाप्रदाता, सेवा देने की जो भावना है, उसमें भी विकास होगा तथा शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक रूप से भी स्वस्थ रहेंगे।

उक्त कार्यक्रम में लगभग 200 पुलिसकर्मियों ने भाग लिया, साथ ही कमिश्नर कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों एवं लाईन के अधिकारियों व स्टॉफ ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!