बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की माहवारी बैठक जिलाधिकारी ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में मेजर राणा प्रताप सिंह के अध्यक्षता में संपन्न

आज दिनांक 2 सितंबर 2023 दिन शनिवार को बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ की माहवारी बैठक जिलाधिकारी ऑफिस के कॉन्फ्रेंस हॉल में मेजर राणा प्रताप सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुआ जिसमें जिला के जिलाधिकारी महोदय श्री राजकुमार स्टेट बैंक आरा बक्सर के रीजनल मैनेजर श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव और उनके पूरी टीम एवं डीएसपी ट्रैफिक श्री सुधांशु जी मौजूद थे।

सबसे पहले 2 मिनट के मौन धारण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई

उसके बाद बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के तरफ से माननीय जिलाधिकारी महोदय श्री राजकुमार जी डीएसपी श्री सुधांशु और पीएनबी के रीजनल मैनेजर एवं उनके सभी बैंक से आए अफसर को भूतपूर्व सैनिक संघ के तरफ से अंग वस्त्र और माल देकर सम्मानित किया गया बाद में स्टेट बैंक के तरफ से पूर्व सैनिक एवं वीरांगनाओं को सम्मानित किया गया तथा डीएम श्री राजकुमार जी डीसीपी ट्रैफिक श्री सुधांशु जी और मेजर राणा प्रताप सिंह को सम्मानित किया गया

 

अपने भाषण में डीएम श्री राजकुमार जी ने बताया कि ऐसे अवसर पर जो आज पूर्व सैनिक संघ का महावारी मीटिंग एवं अनुसरण समिति की मीटिंग हो रही है मुझे आने में बहुत ही खुशी महसूस हो रहा है आप लोग जागते हैं तो हम सोते हैं हमें इनको हर सुविधा देकर बड़ी खुशी होती है जिलाधिकारी ने बताया कि अगले दो-चार दिन में जिला सैनिक कल्याण ऑफिस प्रांगण में वार मेमोरियल बनना शुरू हो जाएगा एनटीपीसी को टास्क मिल गया है और उसका एजेंसी काम करना शुरू कर दिया अभी यहां पर बैंक का अधिकारी आए हुए हैं और डीएसपी ट्रैफिक ट्रैफिक रूल और साइबर क्राइम के बारे में आप लोगों को बताएंगे यह अच्छी तरह से कम की बातें हैं सुनना है और इस पर अमल भी करना है उसके बाद डीएसपी ट्रैफिक श्री सुधांशु जी ने बहुत ही डिटेल में अपनी साइबर क्राइम और ट्रैफिक रूल के बारे में बताया जो की बहुत ही लाभकारी सिद्ध हुआ बहुत ही अच्छी बातें उन्होंने बताई फिर हमारे आरा बक्सर स्टेट बैंक के रीजनल मैनेजर श्री संजीव कुमार श्रीवास्तव जी ने बैंक के लोन से लेकर क्राइम के बारे में एक-एक बात विद्वत बताया और सबको सवाल जवाब भी सुना इसके बाद स्टेट बैंक के अमित जी ने लोन पेंशन लोन और वेलफेयर की बातें बताई

साथी में मीटिंग के बाद वेदांता हॉस्पिटल से आए हुए फ्री आई चेक अप कैंप लगाया गया जिसमें पूरे पूर्व सैनिक वीरांगना एवं जिला समरायलय के बहुत से स्टॉप अपने आंखों का चेकअप कारण और शाम 5:00 बजे तक यह कार्रवाई चलती रही कम से कम डेढ़ सौ लोगों का आज चेकअप करके उनके चश्मा का नाम चश्मा का फ्रेम का और मोतियाबिंद के बारे में जागरूक किया गया यह बिहार राज्य पूर्व सैनिक संघ के अनुरोध पर पटना से आए हुए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!