डंडा थाना प्रभारी नीरज कुमार को दी गई सम्मान सहित विदाई।

डंडा थाना प्रभारी नीरज कुमार को दी गई सम्मान सहित विदाई।

डंडा संवाददाता चंदन कुमार।

डंडा (गढ़वा): गढ़वा जिले के डंडा थाना परिसर में रविवार को सम्मान सह विदाई समारोह कर डंडा थाना प्रभारी नीरज कुमार व एएसआई प्रांसिस मिंज को विदाई दी गई साथ ही एसआई उपेंद्र प्रसाद यादव को नव पदस्थापित प्रभारी के रूप में स्वागत किया गया। पूर्व डंडा थाना प्रभारी नीरज कुमार सहित एएसआई प्रांसिस मिंज का स्थानांतरण चुवाव आयोग के निर्देश पर किया गया है नव पदस्थापित प्रभारी उपेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता मे विदाई समारोह का संचालन अमर प्रसाद गुप्ता ने किया। समारोह में पूर्व थाना प्रभारी नीरज कुमार की कार्यकाल व कार्यक्षमता की उपस्थित गणमान्य लोगों ने बुके सहित अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया तथा काफी सराहना की। माले नेत्री सह पूर्व जिला पार्षद डंडा सुषमा मेहता ने कहा ट्रान्सफर होना एक सरकारी सिस्टम है इसे कोई नही रोक सकता नीरज कुमार ने ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा तथा वर्दी की गरिमा से अपने दायित्वों का निर्वाह किया है वो कबीले तारीफ है। गढ़वा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मंदीप मल्लाह ने कहा जिस तरह से नीरज सर ने पिछड़ा क्षेत्र डंडा को अपने कार्यकाल में हर छोटे बड़े केस को हैंडल कर मुख्य पटल पर लाकर अमन शांती तथा भयमुक्त बनाया वाकई बधाई के पात्र हैं जहां भी आप जाए ऐसे ही कर्तव्यनिष्ठ बने मेरा विशेष कामना रहेगा। डंडा मुखिया रूपा देवी ने कहा कि नीरज कुमार थाना क्षेत्र से विदाई हो रहे हैं डंडा वासियों के दिल से नहीं आगे यह भी कहा कि नीरज कुमार अपने उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई बार गढ़वा पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरुस्कृत भी हुए है मेरी विशेष कामना है आप हमेशा प्रगति पथ पर बढ़ते रहें। अंत में पूर्व थाना प्रभारी नीरज कुमार ने अपने कार्यकाल से मिले अनुभव का साझा करते हुए की मुझे हर तरह से यहां के जनप्रतिनिधि तथा प्रबुद्ध लोगों का सहयोग मिला। यहां के लोगो ने बढ़ चढ़कर अपना बहुमूल्य समय देकर थाना थाना मे अमन चैन एवं शांतिवर्ता देने मे हमारी हमेशा मदद किया इसके लिए मैं डंडा वासियों को आजीवन शुक्रगुजार रहूंगा। आगे यह भी कहा मैं झारखंड के किसी कोने में रहूं अगर हमरी जरूरत पड़े तो आप याद कर सकते हैं हर संभव सहायता करने का प्रयास करूंगा। समारोह में विधायक प्रतिनिधि सह पूर्व मुखिया कामेश्वर चौधरी, छपरदगा मुखिया श्रीमती समुद्री देवी, प्रमुखपति चन्दन चौधरी,डंडा मुखियापति अनिल कुमार चौधरी, अनुमंडल उपाध्याक्ष झामुमो विनेश्वर चौधरी, पूर्व मुखिया भिखही नंदू चौधरी, प्रखंड अध्यक्ष बीजेपी लखन चौधरी, अंबिका चौधरी, जद्दू चौधरी, सकुर अहमद, बिरजू कुमार, नंदू राम, परीखा चौधरी, मुंशी नागेंद्र दुबे, हवलदार सुरेंद्र राम सहित थाना के सभी जवान मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!