शराब तस्कर शाहिद अंसारी को मनातू पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

R9भारत से सीताराम सोनी के रिपोर्ट तरहसी मनातू पलामू

 

शराब तस्कर शाहिद अंसारी को मनातू पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल।

मनातू (पलामू ) पलामू जिले के मनातू थाना पुलिस को गुप्त सुचना मिली थी की चक की ओर से ग्राम केदल होते हुए एक सिल्वर रंग की बोलेरो गाड़ी मनातू की तरफ आ रही है।जिसमे अवैध शराब ले जाया जा रहा है।उक्त सुचना के सत्यापन एवं आवश्यक कारवाई हेतु एक छपामारी टीम का गठन किया गया।जिसमें तुराम पूर्ति एवं हवलदार मोहन मुंडा, अमर सिंह,अर्जुन कुमार,प्रकाश पांडे,रंजीत कुमार राय,एवं कृष्णा यादव,गृह रक्षक चालक बीरेंद्र कुमार मेहता शामिल थे।रात्रि करीब दो बजे छपामारी एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु छापामारी दल के साथ मनातू थाना से ग्राम टेटर तेतरीयातांड मनातू थाना के लिए प्रस्थान किये।रात्रि करीब दो बजकर बीस मिनट पर उत्क्रमित मध्य विद्यालय टेटर तेतरियातांड के पास पहुंचकर चेकनका लगाया।समय करीब तीन बजकर तीस मिनट पर मंझौली से मनातू की ओर आते हुवे एक वाहन दिखाई दिया।जिसके नजदीक पहुंचने पर उसे शसत्र बलो के द्वारा उसे रोकने का इशारा किया गया।परन्तु शस्त्र बल को देख वाहन का चालक एवं उसके साथ बैठा हुआ एक व्यक्ति वाहन रोककर दरवाजा खोलकर भागने लगा।जिससे सशस्त्र बलो के द्वारा खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया। तथा एक व्यक्ति अंधेरा का लाभ उठाकर भाग गया। पकडाये हुए व्यक्ति से उसका नाम पूछने पर अपना नाम शाहिद अंसारी उम्र करीब उनतीस वर्ष पिता फरीद अंसारी ग्राम रुदिडीह थाना नावाजयपुर जिला पलामू बताया तथा अपने आप को उक्त वाहन का चालक बताया।एवं भागे हुए दूसरे व्यक्ति के बारे में पूछने पर उसका नाम सुनील प्रसाद पिता ना मालूम ग्राम रुदिडीह थाना नावाजयपुर जिला पलामू बताया। पकडाये व्यक्ति एवं उक्त वाहन का विधिवत तलाशी लिया गया। तलाशी के क्रम में उक्त वाहन चालक के शाहिद अंसारी के फुलपैंट के दाहिने पैकेट से ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन मिला।तथा गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर BR P24 0972 इंजन नंबर GF64A28234 में लदा हुआ विभिन्न कंपनियों की शराब एवं अन्य स्टीकर बरामद की गई।एवं अन्य अभियुक्त के विरुद्ध गिरफ्तारी हेतु छापामारी जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!