अतिक्रमियों पर कार्रवाई हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र पर सौंपा ज्ञापन

अतिक्रमियों पर कार्रवाई हेतु अतिरिक्त जिला कलेक्टर सहित मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र पर सौंपा ज्ञापन

रोड पर हो रहे अतिक्रमणों के कारण बुधवार को हुए सड़क हादसे में एक महिला की हो चुकी है मौत

भरतपुर। सड़क के दोनों तरफ हो रहे अतिक्रमणों की वजह से शहर में बुधवार को हुए सड़क हादसे में हुई महिला की दर्दनाक मौत को लेकर युवा एकता मंच के जिला अध्यक्ष नीरज चौधरी व भरतपुर शहर अध्यक्ष भाजपा अनिल शर्मा के नेतृत्व में लोगों ने अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन भरतपुर नीरज कुमार मीणा व मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र के ओएसडी आरके त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। युवा एकता मंच के जिला महामंत्री सोनू उपाध्याय ने ज्ञापन में बताया कि नगर निगम भरतपर वार्ड नंबर 11 एलबी शास्त्री नगर का मुख्य रास्ता 60 फुट चौड़ा है जो की सेवर थाने से स्टेट हाईवे को नेशनल हाईवे-21 से जोड़ता है ।इसलिए लोगों का आवागमन भारी तादात में बना रहता है। अब तक कई लोग यहां एक्सीडेंट की भेंट चढ़ गये और आये दिन एक्सीडेंट होते हैं। रोड पर हो रहे अतिक्रमण के कारण विगत बुधवार को एक भयंकर एक्सीडेंट में ट्रक के नीचे आकर एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई। लोगों ने रोड के दोनों और अतिक्रमण कर रखा है और उनकी देखा देखी और लोग भी पक्का अतिक्रमण कर रहे है। ऐसी घटना दोबारा ना हो इसलिए प्रशासन अतिक्रमणकारियों के खिलाफ उचित कार्रवाई कर इस रोड को अतिक्रमणकारियों से मुक्त करायें जिससे आगे कोई एक्सीडेंट ना हो किसी की जान ना जाए। इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि समंदर सिंह, उमेश, पवन शर्मा, प्रेम सिंह, पुष्पेंद्र आदि लोग बड़ी संख्या में मौजूद थे।।

#भरतपुर से हेमंत दुबे की रिपोर्ट#

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!