11 वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारन्टी को गोरबी पुलिस ने बलिया से किया गिरफ्तार

R9.भारत राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल
ब्यूरो सिंगरौली मध्यप्रदेश
अमित कुमार पाण्डेय

11 वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारन्टी को गोरबी पुलिस ने बलिया से किया गिरफ्तार

 

सिंगरौली पुलिस अधीक्षक बीरेंद्र सिंह के निर्देशन पर फरार वारंटिओं के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत गोरबी पुलिस ने बीते 11 वर्षों से फरार चल रहे स्थायी वारंटी को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है।

श्रीमान शिवनंदन केवट न्यायिक मजिस्टेट के न्यायालय के प्रकरण क्रमांक 2662/11 धारा 3/7 ई सी एक्ट में लम्बे समय से फरार चल रहे स्थायी वारन्टी मुकेश कुमार सिंह पिता परमात्मा सिंह साकिन सूरापाली थाना सरई हाल मुकाम एनसीएल गोरबी के अपने ग्रह निवास स्थान में होने की सूचना पर एसडीओपी राजीव पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी मनीष त्रिपाठी के सतत निगरानी में चौकी प्रभारी सुधाकर सिंह परिहार द्वारा गठित टीम ने रेड कार्यवाही कर स्थायी वारन्टी मुकेश कुमार सिंह को उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से गिरफ्तार कर पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय में पेश किया है। गौरतलब है कि स्थायी वारन्टी पेशी से गैर हाजरी होकर लंबे समय से फरार चल रहा था जिस पर माननीय न्यायालय द्वारा स्थाई वारंट जारी किया गया था।

उक्त कारवाही में उनि. सुधाकर सिंह परिहार, सउनि सुरेश सिंह, आरक्षक मोहम्मद कौसर, आरक्षक प्रकाश, बबलू, त्रिवेणी तिवारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!