राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं के विजेता प्रतिभागियों को किया सम्मानित

Riport By-रोहित पाराशर

आज राजकीय महाविद्यालय सैंपऊ में राजस्थान सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न फ्लैगशिप 28 योजनाएं राज्य के निवासियों के जन कल्याण के लिए चलाई जा रही हैं। उनसे संबंधित जानकारी देने के लिए 19 दिसंबर से 26 दिसंबर 2022 तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विजेता प्रतिभागियों को आज उपखंड के तहसीलदार देवेंद्र तिवारी के द्वारा प्रतीक चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुमन वर्मा ने विद्यार्थियों को इन योजनाओं में सारगर्भित जानकारी प्रदान की और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इन योजनाओं का सदुपयोग सिर्फ अपने तक सीमित न रखते हुए इनकी जानकारी से अपने अड़ोस- पड़ोस, मोहल्ले और ग्राम वासियों को भी लाभान्वित कराने में सहयोग प्रदान करें ताकि सभी को इन योजनाओं का लाभ मिल सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि देवेंद्र तिवारी तहसीलदार ने बताया कि राजस्थान सरकार के द्वारा एक महती योजना छात्रों के कल्याण हेतु चलाई जा रही है अनुप्रति कोचिंग योजना इसके अंतर्गत विद्यार्थी अपने गृह जिले से बाहर रहकर कोचिंग करते हैं तो उनको कोचिंग की राशि का पुनर्भरण राजस्थान सरकार द्वारा किया जाता है एवं इंदिरा रसोई के माध्यम से सभी को 8:00 पर में स्वादिष्ट एवं पौष्टिक भोजन भी सरकार द्वारा उपलब्ध करवाए जा रहा है। भोजन की गुणवत्ता की जांच जिले के विभिन्न पदाधिकारियों द्वारा समय-समय पर की जाती है इसके अतिरिक्त उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि जो छात्र आगामी जनवरी, अप्रैल, जुलाई और सितंबर माह में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं अभी अपना वोटर हेल्पलाइन के माध्यम से मतदाता सूची में नाम पंजीयन अवश्य करवाएं ताकि आगामी वर्ष के चुनाव प्रक्रिया में सभी अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान सरकार की विभिन्न फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत इनसे जुड़ी जानकारियों संबंधित निबंध प्रतियोगिता, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आशु भाषण प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय में किया गया। इन प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों के द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया। प्रथम चरण में विजेता प्रतिभागियों को द्वितीय चरण में पुन प्रतियोगिता आयोजित कराई गई। जिनमें से आशु भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पूनम बीए अंतिम वर्ष, द्वितीय स्थान पर तनु शर्मा बी ए प्रथम वर्ष एवं सृष्टि परमार बीए प्रथम वर्ष व नितेश कुशवाह बी.ऐ . तृतीय वर्ष संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे हैं। इसके अतिरिक्त निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रामबाई बी.ऐ . प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर काजल कुशवाह बीए प्रथम वर्ष एवं खुशी गर्ग द्वितीय वर्ष व सृष्टि परमार बीए प्रथम वर्ष संयुक्त रूप से तृतीय स्थान पर रहे हैं।

कार्यक्रम के समन्वयक रामकिशोर शर्मा ने उपस्थित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए बताया कि राजस्थान सरकार की इन योजनाओं में महाविद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा बहुत ही बढ़ चढ़कर भाग लिया गया है जो कि इस महाविद्यालय के छात्रों की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। कार्यक्रम का संचालन देवेंद्र सिंह कश्यप वरिष्ठ सहायक के द्वारा किया गया। आज के कार्यक्रम में डॉ राजेश शर्मा सहायक आचार्य, डॉ जावेद खान भूगोल विभाग, मुकेश चंद इतिहास विभाग, निर्मल सिंह गुर्जर कनिष्ठ सहायक, राहुल पाल, शिवा, वीरू, नितेश कुशवाहा छात्रसंघ अध्यक्ष, धारा सिंह संयुक्त सचिव एवं सैकड़ों की संख्या में महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे डॉ.सुमन वर्मा प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय सैंपऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!