मुख्यमंत्री पहुंचे कुंड बकाजन निशाना में ली ग्रामसभा

REPORT BY-  इदरीश विरानी

मुख्यमंत्री पहुंचे कुंड बकाजन निशाना में ली ग्रामसभा

 

दामजीपुरा——मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान हितलाभ वितरण कार्यक्रम में बैतूल जिले की भीमपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत कुंड पहुंचे एवं वहां से 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत नान्दा के ग्राम निशाना में ग्राम सभा की ग्राम सभा में मुख्यमंत्री जी ने कहा कि पेसा एक्ट लागू हो गया है हम सबको जल जंगल जमीन की रक्षा करनी हैं जिससे हमारा आदिवासी समाज जिनके साथ अब कोई भी व्यक्ति किसी भी प्रकार का षड्यंत्र कर या लोभ लालच देकर उसे प्रताड़ित नहीं कर सकता ग्रामसभा हमे यह अधिकार देती है किसी गरीब की जमीन चाहे वह किसी ने कब्जा कर रखी हो उसे ग्रामसभा वापस कराने का काम करेगी वही जल क्षेत्र में भी 100 एकड़ तक के तालाब में मछली पालन का काम ग्रामसभा करेगी एवं वनों से होने वाली वनोपज में तेंदूपत्ता अचार गुठली बेहड़ा महुआ गुल्ली आदि इन सब के दाम ग्राम सभा तय करेगी एवं खरीदेगी भी छोटे-मोटे झगड़े अब ग्रामसभा अंतर्गत शांति सेवा समिति ग्राम स्तर पर सुलझा लिया करेगी साल में एक बार पटवारी और बीटगार्ड को नक्शा खसरा रकबा लेकर ग्राम सभा के बीच आना पड़ेगा निशाना में ग्राम सभा के पश्चात मुख्यमंत्री वापस कुंड बकाजन पहुंचे एवं अपने संबोधन में क्षेत्र की जनता को संबोधित करते हुए कहा कि अब किसी भी प्रकार की कोई भ्रष्टाचारी नहीं चलेगी वहीं स्कूलों मैं शिक्षकों को पढ़ाना चाहिए ग्राम सभा इसकी मॉनिटरिंग करें धर्मांतरण को लेकर भी सीएम ने कहा कि ऐसे लोगों को बख्शा नहीं जाएगा भीमपुर ब्लॉक के लिए भीमपुर से चिचोली मार्ग का चौड़ीकरण एवं बकाजन से पिपरिया भीमपुर मार्ग पर ब्रिज का निर्माण और ग्राम पाठ में 132/33 केवी का बड़ा सब स्टेशन 80 करोड़ से बनकर तैयार होना है मेंढा डेम की उचांई बढ़ाने के लिए भी स्वीकृति दे दी गई है वहीं बार-बार खनिज अधिकारी की शिकायत मिलने पर उन्हें मंच से ही सस्पेंड कर दिया गया सीएमएचओ बैतूल को भी लापरवाही के चलते सस्पेंड किया बिजली विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों को सख्त हिदायत दी गई है आप सब लोग सुधर नहीं तो सरकार आप पर एक्शन लेगी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में लगभग 15 से 20 हजार की संख्या में लोग जमा हुए थे कार्यक्रम में सांसद दुर्गादास दुर्गादास उइके कृषि मंत्री कमल पटेल पूर्व सांसद हेमंत खंडेलवाल भाजपा जिला अध्यक्ष बबला शुकला जिला महामंत्री राहुल चौहान , पूर्व विधायक महेंद्र सिंह चौहान सहित बड़ी संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!