बहन मांगे फिर शिवराज भैया

Report By-इदरीश विरानी 

बैतूल/सीएम रिसर्च एसोसिएट आदरणीय मनदीप सिंह परिहार के नेतृत्व में आज आठनेर ब्लॉक के जनसेवा मित्र ग्राम पंचायत सुखी में पहुंचे और वहा लाडली बहना योजना के आवेदन पत्र काफी छूट गए हैं जिसकी जानकारी ली कि कितने आवेदन शेष रह गए हैं और उन्हें अवगत कराया गया कि दिनाक 1 जुलाई से पुणे लाडली बहना के फॉर्म भरना शुरू हो जाएंगे तो जितनी शेष बची लाडली बहना के फॉर्म 1 जुलाई से भरना प्रारंभ कर दे और 23 से उम्र घाटा कर 21 कर दी गई है और साथ ही ग्राम पंचायत हिड़ली में भी लाडली बहनों द्वारा मुख्यमंत्री जी का धन्यवाद किया गया और उन्होंने बताया कि ₹1000 की राशि ग्रामीण क्षेत्र में बहुत ज्यादा होती है और उन्हें ये भी बताया कि ₹1000 से बढ़ाकर ₹3000 तक की राशि लाडली बहनों को दी जाएगी तो उन्होंने खुशी से माननीय मुख्यमंत्री जी का साथ देने की काफी प्रण लिया लाडली बहना मांगे फिर शिवराज भैया उपस्थित मुख्यमंत्री जन सेवा मित्र ट्विंकल बंजारे , महिमा नरवरे, महिमा गावंडे, उपासना साहू ,सचिन हारोड़े, शैलेश सोलंकी, लकी साहू , संजय इवने सीताराम धुर्वे , विनोद आहके,अंकित सातपुते, अंकित मोहकार, ब्लॉक समन्वयक देवेश गायकवाड उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!