प्रथम चरण में मातृभाषा आधारित बहुभाषीय शिक्षा का शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न

REPORT BY- इदरीश विरानी

प्रथम चरण में मातृभाषा आधारित बहुभाषीय शिक्षा का शिक्षक प्रशिक्षण संपन्न

दामजीपुरा/एनईजी-फायर संस्था एवं राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल मध्य प्रदेश द्वारा आयोजित

मातृभाषा आधारित बहुभाषीय शिक्षा,शिक्षण प्रशिक्षण दिनांक 23/11/2022 से 26/11/ 2022 तक पहले चरण में भीमपुर विकासखंड के तीन संकुल दामजीपुरा, केकड़िया कला, चिल्लोर के कुल 71 शिक्षको का प्रशिक्षण एकीकृत शासकीय हाई स्कूल महतपुर में संपन्न किया गया। इस चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण में शिक्षकों ने मातृभाषा से जोड़कर मानक भाषा तक पहुंचाने की पद्धतियों और चरणों पर समझ बनाई। मातृभाषा के इस प्रशिक्षण में शिक्षकों ने आदिवासी बच्चों के परिवेश से संस्कृति से जुड़ी हुए कहानी , गीत ,कविताओं के माध्यम से बच्चों का शिक्षण कार्य रुचिकर करने संबंधी पद्धतियों को सिखाया हैं। शिक्षकों ने इन चार दिवस में अपनी सहभागिता देकर रुचिकर शिक्षण कार्य सीखा है। शिक्षकों ने कहा है कि यह प्रशिक्षण हमने प्रथम बार लिया है बच्चों के साथ कार्य करने में हमें सहयोग प्राप्त होगा , यह प्रशिक्षण बच्चों के लिए काफी लाभदायक होगा एवं बच्चे मातृभाषा से जल्दी सीखेंगे,और बच्चे अपनी भाषा से ज्यादा परिचित रहते है । उनको अपनी मातृभाषा से सिखाने में जल्दी सीखते है! प्रशिक्षकों के द्वारा मातृभाषा के महत्व को समझाते हुए मातृभाषा आधारित बहुभाषीय शिक्षा पर शिक्षक प्रशिक्षण किया गया है।
प्रशिक्षण के अंतिम दिवस सभी शिक्षकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
एनईजी -फायर संस्था से प्रशिक्षक विनेश मेश्राम. ज्योति चंदेल और सलाउद्दीन खान द्वारा प्रशिक्षण दिया गया है । संस्था की ओर से हरीश साहू ,विजेश ईरपाचे , हरगोविंद पालवि भी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!