ऑटो चालक से मारपीट मामले में फरार 3 आरोपी गैर जमानतीय धाराओं में गिरफ्तार, ….

REPORT BY-महेंद्र अग्रवाल

ऑटो चालक से मारपीट मामले में फरार 3 आरोपी गैर जमानतीय धाराओं में गिरफ्तार, #चक्रधरनगर पुलिस की कार्रवाई…..

रायगढ़ । चक्रधरनगर पुलिस द्वारा 11 अक्टूबर को मेडिकल कॉलेज के पास ऑटो चालक से मारपीट मामले में फरार तीन आरोपियों को मारपीट एवं अपहरण की धाराओं में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है । आरोपीगण ऑटो चालक से झगड़ा मारपीट कर उसे एक ऑटो में जबरन बिठाकर मारते-पीटते हुये रेल्वे स्टेशन तक ले गये थे ।

जानकारी के अनुसार घटना को लेकर पीड़ित ऑटो चालक विनोद नागेश की पत्नी श्रीमती पुष्पा नागेश (उम्र 32 वर्ष) निवासी मांझापारा पेट्रोल पंप के पास चक्रधरनगर रायगढ में थाना चक्रधरनगर में 13 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 11/10/2022 को अपनी बच्ची का ईलाज कराने पति के साथ मेडिकल कॉलेज गई थी । जहां मेडिकल कालेज के गेट के सामने दोपहर करीब 02:00 बजे रोहित दास महंत और उसके साथी पति को अश्लील गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए हाथ मुक्का से मारपीट करते अपने साथ ले गये । रेल्वे स्टेशन के पास से पति फोन कर बताये , तब वहां जाकर पति को अस्पताल में ईलाज के लिये भर्ती करायी । थाना चक्रधरनगर में आरोपी रोहित दास महंत व उसके साथियों पर धारा 294, 506, 323, 34 आईपीसी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी में लिया गया ।

फरार आरोपियों की पतासाजी, विवेचना दरमियान #चक्रधरनगर पुलिस द्वारा 18 अक्टूबर को आरोपी रोहित दास महंत, चक्रधरनगर को उसके घर से गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया । आरोपी रोहित दास महंत पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार कर बताया कि घटना दिनांक को विनोद नागेश पिकनिक जाने के लिए चंदा मांग रहा था जिसे चंदा नहीं देने पर विवाद हुआ था जिसे अपने साथी गजनी उर्फ अमित सिंह, अकबर एवं रिंकू के साथ मिलकर ऑटो में बिठाकर मारते-पीटते रेलवे स्टेशन तक ले गए थे । प्रकरण में प्राप्त साक्ष्य के आधार पर आरोपियों के विरुद्ध अपहरण की धारा 365 आईपीसी विस्तारित कर आरोपियों की पतासाजी किया जा रहा था।

आज चक्रधर नगर पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग दौरान मुखबिर सूचना पर फरार आरोपी अमित सिंह राजपूत उर्फ गजनी, मनोहर दास महंत और मोहम्मद अकबर को हिरासत में लिया गया । आरोपी अमित सिंह उर्फ गजनी से घटना में प्रयुक्त ऑटो सीजी 12- ई- 5793 को जप्त कर मारपीट में शामिल आरोपी (1) अमित सिंह राजपूत उर्फ गजनी पिता मंगल सिंह राजपूत उम्र 30 साल निवासी सोनमुड़ा नवापारा चौकी जूटमिल (2) मनोहर दास महंत पिता ननकी दास महंत उम्र 32 साल निवासी भक्तिनडीपा सोनुमुड़ा चौकी जूटमिल (3) मोहम्मद अकबर पिता मोहम्मद शमीम उम्र 35 वर्ष निवासी गांधीनगर चौकी जूटमिल रायगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!