मेघालय में सनसनी खेज बारदात।

मेघालय में सनसनी खेज बारदात। शांति रेली में अप्रिय बारदात संगठित हुई।पूलीश को निशाना बनाकर पथराव और पैट्रोल बोमा फैका गया।शहर के बारिक पोयेन्ट में संगठित हुई यह बारदात। मेघालय कांड को लेकर स्थानीय कुछ लोगों ने निकाले गए जुलूस पर यह घटनाक्रम संगठित हुई है।

पश्चिम कार्बी आंगलोंग में असम मेघालय सीमा पर पांच खासी लोगों की हत्या के खिलाफ राजधानी शिलांग में कैंडल लाइट मार्च। राजधानी शहर के बारिक पॉइंट पर पुलिस को निशाना बनाकर भारी पथराव किए जाने की खबर है। मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा की गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात से पहले शिलॉन्ग में तनाव शिलांग सिविल अस्पताल के पास पुलिस बूथ को प्रदर्शनकारियों ने आग के हवाले कर दिया। मेघालय की राजधानी शिलांग के प्रमुख व्यावसायिक और पर्यटन स्थल पुलिस बाजार में व्यावसायिक प्रतिष्ठान आज दोपहर से ही हिंसा की आशंका से मालिकों द्वारा बंद कर दिए गए थे। खास करके नॉन खांसी लोगों के ऊपर फरमान जारी किया गया है कि वह मेघालय छोड़कर चला जाए वहीं दूसरी ओर असम की कोई भी गाड़ी अगर दिखाई पड़ता है तो उस गाड़ी को नंबर प्लेट को तोड़ दिया जाता है अभी अभी खबर आ रहा है खासी टूडेंट यूनियन नाम के संगठन ने शिवम के स्थानीय सिविल हॉस्पिटल में हमला किया है पेट्रोल बम मारा गया है इसके चलते तनाव बढ़ रहा है। उस इलाके में रहने वाले नॉन खासी लोगों का जान माल का आशंका दिखाई दे रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!